बाइक सवार सिपाही अनियंत्रित होकर ट्रक में टकराया सिपाही की मौत,एक घायल

Mona Jha
By Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया ड्यूटी से लौट रहे सिपाहियों की बाइक आवारा जानवर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर गिरी दोनों सिपाही सड़क पर गिरे पीछे आ रहे ट्रक ने एक सिपाही को रौंदा जिसकी घटना स्थल पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल जिसे इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस फोर्स पहुंचा घटना स्थल पर सिपाही के शव को लिया कब्जे में मोर्चरी भेजा वही ट्रक एवं ड्राइवर को पुलिस ने लिया कब्जे में औरैया भाऊ पुर के पास नेशनल हाईवे की घटना।

Read more : Delhi Crime : 350 रुपये मांगने पर, 60 बार चाकू से हमला कर किशोर को उतारा मौत के घाट..

ड्राइवर एवं ट्रक को कब्जे में..


औरैया उस वक्त बड़ी घटना घटी जब अजीतमल में तैनात सिपाही रतन सिंह अपनी क्यू आर टी की ड्यूटी क्योटरा गांव से करके अपने साथी रविन्द्र के साथ वापस बाइक से लौट रहे थे तभी नेशनल हाईवे पर भाऊपूर के पास आचनक आवारा जानवर आ जाने से बाइक जानवर से टकराकर हाइवे पर गिर गई और दोनो सिपाही सड़क पर गिरे जिसमें पीछे आ रहे ट्रक ने रतन सिंह को अपनी चपेट में ले जिससे रतन सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दूसरा सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया ।वही रतन सिंह के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है । शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया।ड्राइवर एवं ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

I.N.D.I Alliance का घमासान पहुंच गया राजस्थान ! Akhilesh ने किया उम्मीदवार उतारने का एलान

वही पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया..

यह कांस्टेबल रतन सिंह है रहने वाले कानपुर नगर के हैं। अभी वर्तमान में इनकी पोस्टिंग थाना अजीतमल में चल रही है। अजीतमल से जो ड्यूटी लगती है। मंथली क्यू आर टी की वर्तमान में वह अजीतमल में तैनात थे ।वह क्योटरा से ड्यूटी देकर वापस आ रहे थे ।बता रहे लोग कोई छुट्टा जानवर से बाइक से टक्कर हुई एक सिपाही दाहिने गिरा एक बाएं रतन सिंह दाहिने गिरा तो फस्ट लाइन है ।उसमें एक ट्रक आ रहा था ट्रक के पहिए के नीचे इनका सिर आ गया यह हेलमेट भी लगाए थे। हेलमेट भी टूट गया इनकी मौके पर ही मौत हो गई है।दूसरा सिपाही जिसके चोटें है। उसे अस्पताल ले जाया गया है ।परिवार को सूचना दे दी गई है ।करवाई की जाएगी ट्रक और उसके ड्राइवर को हिरासत मे ले लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version