दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश! मंदिर के बाहर फेंका भैंस का कटा सिर…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

दिल्ली: मणिपुर की तर्ज पर राजधानी दिल्ली में भी साम्प्रदायिक हिंसा की साजिश रची जा रही है, कई जगहो पर धर्म को लेकर विवाद फैलाने के लिए कभी मंदिर की मुर्ति को घंटित करने तो कभी हिन्दू बन कर हिन्दू लडकियों को प्रेम जाल में फसाने के मामले सामने आते हैं। ऐसे में दिल्ली से एक और धर्म के नाम पर विवाद फैलाने को लेकर मामला सामने आया है।

बता दे कि शुक्रवार को दिल्ली के वेलकम इलाके में स्कूटी सवार दो युवक मंदिर के बाहर भैंस का कटा सिर फेंक कर चले गए। जिसके बाद से इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि , ”उत्तर – पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्थिति एक मंदिर के बाहर भैंस का कटा हुआ सिर मिला था। इस मामले में बाबरपुर निवासी दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अजीम (27) और एक नाबालिग (16 ) के तौर पर हुई है।”

भैस का सिर कटा देख एक्शन में आई पुलिस

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने बताया कि, ”शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फोन के द्वारा सूचना मिली की वेस्ट गोरखपार्क के नाला रोड पर मंदिर के बाहर भैंस का कटा हुआ सिर पड़ा मिला है। उसके बाद हरकत में आई पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई जिसके बाद सिर को घटनास्थल से हटवाया गया।”

वहीं मामले को लेकर डीसीपी ने बताया कि, ”जांच में पता चला कि स्कूटर सवार दो लड़कों ने भैंस का कटा हुआ सिर मंदिर के बाहर सड़क पर गिराया था। इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए. 295 ए. 429 और धारा 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ”

Read More: ना भाई, ना भाईजान..अब कानून एक समान! उत्तराखंड में ड्राफ्ट तैयार

शांति बनाए रखने की लोगो से की गयी अपील

वेलकम थाना इलाके में मंदिर के बाहर भैंस का सिर मिलने की सूचना के साथ ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाने की अपील की हैं।

Share This Article
Exit mobile version