ऐश्वर्या राय को लेकर दिए बयान पर ट्रोल हुए Congress के युवराज,बिग बी ने दिया ये जवाब…

Mona Jha
By Mona Jha

Bharat Jodo Nyay Yatra:कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूपी के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं.बीते दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रयागराज,प्रतापगढ़,अमेठी,वाराणसी और राजधानी लखनऊ भी पहुंचे थे.इस बीच राहुल गांधी ने वारणसी में एक रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहु ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।राहुल गांधी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लेकर बॉलीवुड तक का मजाक उड़ाया था साथ ही उन्होंने कहा था कि,टीवी पर ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अमिताभ बच्चन बल्ले-बल्ले करते दिखेंगे।

Read More:काशी के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

अमिताभ बच्चन ने दिया करारा जवाब!

राहुल गंधी की ओर से अपनी रैली में ऐश्वर्या राय का जिक्र करने पर अमिताभ बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी को करारा जवाब दिया है….अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट में लिखा है-टी 4929 वर्कआउट का समय…शरीर की गतिशीलता…दिमाग का लचीलापन…बाकी सब इंतजार कर सकते हैं…अमिताभ बच्चन के इस बयान पर उनके फैंस और उनके चाहने वाले इसे राहुल गांधी को उनका करारा जवाब बता रहे हैं…हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में किसी का भी नाम नहीं लिया है।

Read More:गठबंधन में UP की 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस,अब न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे अखिलेश यादव

राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का किया था जिक्र

आपको बताते चलें कि,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों से मिल रहे हैं साथ ही रैली का आयोजन कर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी कर रहे हैं।इसी कड़ी में भारत जोड़ो यात्रा इस बीच जब यूपी के वाराणसी में थी तो उन्होंने अपने संबोधन में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेकर उनका मजाक उड़ाया और राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर बयान दिया था….उन्होंने कहा था कि,क्या आपने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा क्या वहां पर एक भी ओबीसी चेहरा था वहां अमिताभ बच्चेन थे,ऐश्वर्या राय थी,नरेंद्र मोदी थे लेकिन वो लोग वहां नहीं मौजूद थे जो असल में देश चलाते हैं यानी देश की 73 प्रतिशत आबादी कार्यक्रम में कहीं नहीं दिखाई दी।

Share This Article
Exit mobile version