कांग्रेस की मजबूत रणनीति! Priyanka Gandhi को वायनाड से चुनाव लड़ाने के पीछे की ये है बड़ी वजह

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Priyanka Gandhi : साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल की वायनाड सीट से जीतकर संसद पहुंचे थे.इस बार के चुनाव में राहुल गांधी को केरल की वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत मिली है जिसके बाद से सभी के मन में ये सवाल था कि,आखिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) किस सीट से प्रतिनिधित्व करेंगे इसका जवाब अब लोगों को मिल गया है।सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी,सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं जहां ये फैसला लिया गया कि,राहुल गांधी यूपी की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे जबकि वायनाड सीट को वो इस बार छोड़ देंगे।

Read More: ‘एक बहुत ही मजबूत और समर्पित आवाज..’वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर आदित्य ठाकरे ने जताई खुशी

वायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड सीट को छोड़ने के फैसले के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने जानकारी दी कि,वायनाड सीट से प्रियंका गांधी अब चुनाव लड़ेंगी.प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर एक तरफ जहां बीजेपी इसको परिवारवाद से जोड़कर देख रही है तो वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि,ये कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का एक हिस्सा है.प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने और वहां से जीत जाने पर केरल में कांग्रेस का प्रभाव बना रहेगा क्योंकि 2026 में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं.कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने इसका ध्यान रखकर प्रियंका को वायनाड से उतारने का फैसला किया है।

Read More: महाराष्ट्र के कई जिलों में सूखा, शरद पवार ने जताई चिंता, CM को लिखी चिट्ठी

वायनाड से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे इसके पीछे एक वजह तो ये है कि,रायबरेली और अमेठी लोकसभा की दो ऐसी सीटें हैं जो शुरु से कांग्रेस का गढ़ रही हैं लेकिन 2019 में स्मृति ईरानी के खाते में अमेठी सीट जाने से कांग्रेस का यहां प्रभाव कम होता रहा.अब जब इस बार के लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में आ गई हैं तो कांग्रेस पार्टी अपनी खोई हुई छवि को वापस पाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.यूपी में जिस तरह से कांग्रेस ने सपा के साथ गठबंधन कर इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए कांग्रेस यूपी में इसका पूरी तरह से फायदा उठाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है।

Read More: क्या Manipur में कुछ बड़ा होने वाला है?गृह मंत्री ने हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

Congress ने मजबूत रणनीति के तहत लिया फैसला

रायबरेली सीट से राहुल गांधी(Rahul Gandhi) इस बार काफी प्रभावशाली तरीके से चुनाव जीते हैं और अगर अब वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव में जीत दर्ज करती हैं तो राहुल और प्रियंका दोनों संसद में पहुंचकर एक मजबूत विपक्ष को धार देने की कोशिश करेंगे.2024 के लोकसभा चुनाव में चूंकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और इस बार गठबंधन की सरकार है इसको देखते हुए कांग्रेस ने अपनी मजबूत रणनीति के तहत वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।

बंगाल में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस ||
Share This Article
Exit mobile version