Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में जीत के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपने चुनावी रण की शुरुआत विजय संकल्प यात्रा के जरिए की थी जो आज प्रचार के आखिरी दिन नूंह में समाप्त होगी।हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होने हैं जबकि चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे इससे पहले राज्य में बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य कई क्षेत्रीय दलों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
Read More: Hathras Case: चार्जशीट में सूरजपाल का नाम न होने पर Mayawati ने योगी सरकार को घेरा
जीत के लिए कांग्रेस ने झोंकी अपनी ताकत
हरियाणा (Haryana) के मेवात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर जमकर हमला बोला राहुल गांधी ने कहा,बीजेपी-आरएसएस के लोग पूरे देश में नफरत फैलाते हैं इस नफरत को हमें मिलकर मिटाना है क्योंकि हिंदुस्तान नफरत का नहीं मोहब्बत का देश है राहुल गांधी ने कहा हम यहां इस देश में नफरत को नहीं जीतने देंगे यहां मोहब्बत,भाईचारा और एकता की जीत होगी।
मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस
आपको बता दें कि,कांग्रेस पार्टी हरियाणा (Haryana) में नूंह रैली के जरिए मुस्लिम बाहुल वाले मेवात को साधने की कोशिशों में जुटे हैं इसके अलावा महेंद्रगढ़ में भी चुनावी जनसभा कर अहिरवाल समुदाय को भी साधने की रणनीति में लगे हैं।राहुल गांधी महेंद्रगढ़,नारनौल और अटेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से लेकर अब राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के ऊपर हमलावर बने हुए हैं राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को एक प्रमुख मुद्दा बनाया है जिसको लेकर वह लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं अपने चुनावी संबोधन में राहुल गांधी ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन यह नहीं बताते हैं कि,बेरोजगारी में हरियाणा पहले नंबर पर कैसे पहुंच गया?
Read More: Hathras Case: 121 बेगुनाह मौतें …चार्जशीट में भोले बाबा का नाम नहीं…आखिर कैसे मिली क्लीन चिट?
BJP-RSS पर हुए हमलावर
राहुल गांधी ने कहा,प्रधानमंत्री मोदी अरबपतियों की सरकार चलाते हैं अरबपतियों के कर्ज को उन्होंने माफ कर दिया लेकिन गरीबों और किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है।राहुल गांधी ने कहा,हरियाणा (Haryana) में चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों को अब तक जो भी मिला वो संविधान ने दिया है लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं।उन्होंने कहा,अगर संविधान नहीं रहा तो गरीबों के हाथ में कुछ नहीं बचेगा और आपका सारा धन 20-25 लोगों के पास चला जाएगा इसलिए कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में संविधान बचाने की लड़ाई लड़ती है।
युवाओं के सुरक्षित भविष्य का किया वादा
कांग्रेस सांसद ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वादों को दोहराते हुए कहा कि,हरियाणा के लिए 7 पक्के वादे कांग्रेस ने किए हैं जिसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे उन्होंने महिलाओं के लिए हर महीने 2 हजार रुपये देने के साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया कराने का वादा किया है सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन देने की बात कही है.
इसके साथ ही दिव्यांग वर्ग को भी 6 हजार रुपये दिव्यांग पेंशन के तौर पर देने का ऐलान किया है कांग्रेस ने हरियाणा में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का वादा किया और युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए 2 लाख पक्की नौकरी और नशा मुक्त हरियाणा का वादा किया है साथ ही हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त और किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गांरटी जातिगत सर्वे कराए जाने का वादा किया है।