Manipur News: मणिपुर में बीते दो सालों से हिंसा के बाद आखिरकार पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की घोषणा कर दी है।मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने विपक्ष के विरोध पर साल की शुरुआत में जनता से माफी मांगते हुए आगे नई शुरुआत करने की अपील की थी।9 फरवरी को एन बीरेन सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी की ओर से अभी तक नए मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं किया गया है जिसके चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।
CM के इस्तीफे के बाद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू

आपको बता दें कि,मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच मई 2023 से चल रही जातीय हिंसा के दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों की संख्या में लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह विस्थापित होना पड़ा है।मणिपुर में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से घेरा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से की माफी की मांग

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया कि,भाजपा ने गलती मानकर ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर के मामले पर माफी मांगने की मांग की है।खड़गे ने सवाल किया कि,क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे।मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,नरेंद्र मोदी जी आपकी पार्टी ही 11 साल से केंद्र में शासन कर रही है यह आपकी पार्टी है जो 8 साल तक मणिपुर में भी शासन कर रही थी।यह भाजपा ही है जो राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार थी।
अबतक 134 बार लगाया जा चुका राष्ट्रपति शासन

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा,यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना,अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इसकी सीधी स्वीकारोक्ति है कि,आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।मणिपुर में एन बीरेन सिंह के 9 फरवरी को इस्तीफा दिए जाने के बाद बीजेपी अब नए सीएम की तलाश कर रही है हालांकि पार्टी में अबतक सीएम को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाई है जिसके चलते राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है।1950 से अदेश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में अबतक 134 बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है इसमें मणिपुर और उत्तर प्रदेश में 10-10 बार राष्ट्रपति शासन लगाया जा चुका है।
Read More: Kevin Pietersen का धमाका, इंग्लैंड टीम की प्रैक्टिस पर पत्रकार को सुनाई खरी-खोटी, क्या था कारण