उत्तराखंड में Congress को लगा एक और बड़ा झटका, 2 दिग्गज नेताओ नें पार्टी से दिया इस्तीफा…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं. लकिन चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं क्योकि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगातार हाथ का साथ छोड़कर कमल का दामन थाम रहे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की इस अग्नि परीक्षा से पहले कांग्रेस से नेताओं का यूं छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. रविवार को टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके विरष्ठ नेता धन सिंह नेगी और बदरीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने पार्टी छोड़ दी है. वहीं पिछले 3 दिनो में 8 बड़े दिग्गज नेताओ ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है.

read more: भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर होगी कार्यवाही: District Election Officer

हाथ का साथ छोड़ थामा बीजेपी का दामन

आपको बता दे कि बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में आज बीजेपी ज्वाइन की है. राजेंद्र भंडारी ने दिल्ली में पीयूष गोयल, सीएम धामी, अनिल बलूनी और दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट अनिल बलूनी ने राजेंद्र भंडारी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.

3 दिन में 8 नेताओ ने छोड़ा कांग्रेस का पंजा

बता दें कि शुक्रवार को ही गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. फिर शनिवार को पार्टी का चर्चित चेहरा माने जाने वाली नेता कांगेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने इस्तीफा दे दिया. पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. वहीं, विकासखंड कोट के पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. इसके अलावा पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकसाल ने भी कांग्रेस छोड़ दी है.

read more: Barsana में लड्डू होली और रंगोत्सव की मची धूम, देश विदेश के श्रद्धालुओं ने लिया बरसाने में आनंद

Share This Article
Exit mobile version