Basti: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए 19 अप्रैल से वोटिंग होने जारी है तो वहीं बस्ती में भी 25 मई को वोटिंग होनी है.इसी कड़ी में प्रत्यासी भी अपने चुनावी वादे के साथ मैदान में दमदारी के साथ खड़े होते नजर आ रहे हैं. इंडी गठबंधन भी इस लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने का दावा कर रही है. न्याय पत्र लेकर बस्ती पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एक घोषणा पत्र में दिए बिंदुओं को एक-एक कर पढ़ कर सरकार बनने पर पूरा करने का वादा किया.
read more: Gaya की धरती से विपक्षी दलों पर बरसे अमित शाह बोले-‘1947 में देश को तोड़ा अब नहीं तोड़ने देंगे’
‘बीजेपी ने उद्योगपतियों के लिए काम किया’
न्याय पत्र पढ़ते हुए अंशु ने कहा की देश के हितों को छोड़ कर बीजेपी ने उद्योगपतियों के लिए काम किया. आम जनता को केवल राशन के अलावा बीजेपी ने कुछ नही दिया.हमारी सरकार बनने के बाद राशन के साथ रोजगार भी देगी.उन्होंने कहा की केंद्र में खाली 30 लाख पदों को हमारी सरकार बनने के बाद भरा जाएगा,आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा.बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की पेपर लीक मामले को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर तक फूल प्रूफ इंतजाम किए जायेंगे. किसानों के कर्जे को माफ किया जाएगा.सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जायेगा. मनरेगा मजदूरी प्रतिदिन 400 रुपए किया जायेगा और सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक की शिक्षाएं मुफ्त कराई जाएगी।
उस न्याय पत्र को लेकर क्या बोले अंशु अवस्थी ?
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जो इस देश के युवाओं,गरीब,किसान भाइयों एक लिए जो न्याय पत्र बनाया है उस न्याय पत्र को लेकर ये प्रेस वार्ता थी. हमारे इस न्याय पत्र को लोगों के बीच जाकर उनकी राय लेकर बनाया गया है. इस न्याय पत्र के लागू होने से जो 5 न्याय 25 गारंटी है वो लागू होने से जो गरीब तबका,किसान,महिलाएं हैं उन सभी के जीवन में खुशहाली आएगी.
केशव प्रसाद के बयान पर किया पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा उन्होंने कहा कि 2022 में लोगों ने उनके क्षेत्र से मुक्त कर दिया था तो इस बार 2024 में जनता यूपी से भाजपा को मुक्त कर देगी. पूर्व कांग्रेसी गौरव वल्लभ के सनातनी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है. हम उनसे कहेंगे की दल बदले, लेकिन दिल न बदले,दिल उनका कांग्रेसी था और रहेगा. अपर्णा यादव के प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर उन्होनें कहा कि रायबरेली और अमेठी की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जिताने का प्रण कर लिया है.मुख्तार के जनाजे में आय लोगों पर टिप्पणी न करें,उनके ऊपर टिप्पड़ी करने का मतलब है जो जनाजे में पहुंचा है केशव मौर्या उनका अपमान कर रहे हैं.
read more: राजस्थान रॉयल्स के विजयी रथ को क्या आज रोक पाएगी गुजरात टाइटंस?