हिमाचल विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट,इन प्रत्‍याशियों को मिला मौका..

Mona Jha
By Mona Jha

Himachal Assembly By Election:हिमाचल में 1 जून को 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने कुल छह में से तीन विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड), गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। अब कांग्रेस पार्टी की ओर से लाहौल स्पीति, धर्मशाला और बड़सर में प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे। सभी कांग्रेस विधायकों ने व्हिप भी का उल्लंघन किया और इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी। सभी पूर्व विधायकों ने इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी, लेकिन फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

इन विधायकों को किया गया था बर्खास्त

वहीं कांग्रेस ने जिन छह विधायकों को बर्खास्त किया था उनमें सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो शामिल हैं। इन विधायकों पर कार्रवाई के बाद 6 विधानसभा सीटें रिक्त हो गई हैं और नियम के मुताबिक 6 महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य है। बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में विधानसभा स्पीकर के बर्खास्तगी के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की हुई है।इस पर सुनवाई जारी है।

बीजेपी ने कांग्रेस के बागियों को दिया है टिकट

बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी पूर्व विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट से भी याचिका को वापस ले लिया। कांग्रेस से बगावत करने वाले सभी छह पूर्व विधायकों को बीजेपी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, गगरेट से चैतन्य शर्मा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो ने राज्यसभा चुनाव में बतौर कांग्रेस विधायक अपनी पार्टी से बगावत की और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन को वोट डाला था।

Share This Article
Exit mobile version