Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है कांग्रेस ने अब तक इससे पहले प्रत्याशियों की दो लिस्ट में 48 और 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अब तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र की सांगली सीट से पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट के साथ ही कांग्रेस ने अब तक 87 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने 255 सीटों के लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी समेत तीनों दलों के लिए 85-85 सीट का फॉर्मूला तय किया था बाकी बची 23 सीटों पर उम्मीदवारों का चयन चुनाव से पहले करने की बात तय हुई थी।
Read more: Lucknow: पुलिस हिरासत में कारोबारी की दर्दनाक मौत ने खड़े किए सवाल,पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
सीटों के बंटवारे पर राहुल गांधी नाराज
सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं जिन सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है वह सीटें भी शिवसेना यूबीटी को देने पर राहुल गांधी नाराज चल रहे हैं। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई थी जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नेता और कई अन्य नेता मौजूद रहे थे लेकिन राहुल गांधी बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए इसके बाद से सीटों को लेकर उनके नाराज होने की बात सामने आई है।
महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे पर असमंजस की स्थिति
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में अभी भी सीटों का बंटवारा पूरी तरह से फाइनल नहीं हो पाया है कांग्रेस,शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) आपसी सहमति से कुछ सीटों को लेकर असमंजस की स्थिति को दूर करने के प्रयास में जुटी है लेकिन अब जब नामांकन दाखिल करने की तारीख 29 अक्टूबर बेहद नजदीक है तो इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ नेताओं के बयानों से सीट बंटवारे पर स्थिति सुधरती हुई नहीं दिखाई दे रही है।
सपा ने 5 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने 5 उम्मीदवार उतार दिए हैं और 7 सीटों की मांग की है जिसको लेकर सपा नेता अबू आजमी का एक बयान भी खूब सुर्खियों में रहा।शिवसेना सांसद संजय राउत ने कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा,कांग्रेस ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ा लेकिन राज्य में सरकार नहीं बना सका इसलिए कांग्रेस को अब सबको साथ लेकर चलना होगा।