Congress ने जारी की राजस्थान विधानसभा चुनाव की पहली सूची..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी हैं। वहीं इस लिस्ट में CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सीपी जोशी का भी नाम शामिल हैं।

Read more: रैपिड रेल सफर की हुई शुरुआत, जानें किन लोगों को मिलेगी इस रेल की सुविधा..

सचिन पायलट को टोंक से मिला टिकट

आपको बता दे कि कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुरा से, सचिन पायलट को टोंक से, सीपी जोशी को नाथद्वारा से, दिव्या मदेरणा को ओसियां से, गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से और कृष्णा पूनिया को सादुलपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

इन लोगों को टिकट दिया

बता दे कि कांग्रेस की जो पहली लिस्ट जारी की गई हैं उसके मुताबिक इन लोगों को टिकट दिया गया हैं नोहार से अमित चचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्रजीत सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा और संगनेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज।

Read more: लोकसभा चुनाव: जानें कौशाम्बी सीट का इतिहास

साथ ही इन लोगों के भी मिला टिकट

वहीं इलके अलावा मुंदावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराई से ममता भूपेश, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनून से मुकेश भकार, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी और जायल से मंजू देवी को टिकट दिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लिस्ट के मुताबिक, डिगाना से विजयपाल मिरधा, जोधपुर से मनीषा पनवार, लूनी से महेंद्र विश्नोई, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र सिंह, कुशलगढ़ से रमिला खादिया, प्रतापगढ़ से रामलाल मीना और मंडलगढ़ से विवेक धाकड़ को टिकट दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version