Congress ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत को लेकर जारी कयासों पर लगाया विराम!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को लेकर जहां एक ओर बहुत ही जोर शोर से तैयारियां चल रही है,वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल राम मंदिर को लेकर भाजपा पर लगातार हमला बोलते हुए नजर आ रहे है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए भेजे जा रहे निमंत्रण को लेकर काफी ज्यादा सियासत छिड़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत को लेकर जारी कयासों पर अब विराम लग गया है।

read more: 30 साल पुराना एक महंत का प्रण 22 जनवरी को होगा पूरा

कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 22 जनवरी को होने जा रहे समारोह को लेकर अपना रुख साफ कर लिया है, ये कहते हुए कि ये आरएसएस और बीजेपी का इवेंट बताकर किनारा कर लिया है। कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि न सोनिया गांधी और न ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन भी शिरकत नहीं करेंगे। इन नेताओं ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा

आपको बता दे कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि, ”पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिला। भगवान राम की पूजा-अर्चना करोड़ों भारतीय करते हैं। धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय होता आया है, लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक परियोजना बना दिया है।”

read more: दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंच CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि

निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि ”स्पष्ट है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है। 2019 के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए एवं लोगों की आस्था के सम्मान में श्री मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी अधीर रंजन चौधरी बीजेपी और आरएसएस के इस आयोजन के निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं।”

500 सालों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान किए जाएंगे। राम मंदिर प्राण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 6 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।

समारोह में कौन कौन से नेता नहीं हो रहे शामिल

सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी के अलावा न्यूज एजेंसी सूत्रों के हवाले से हाल ही में बताया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी समारोह में शामिल नहीं होंगी. वहीं सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी भी निमंत्रण अस्वीकार कर चुके हैं।

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने मंगलवार (9 जनवरी) को आरोप लगाया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जरिये नौटंकी कर रही है। मैं लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती।

read more: प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग,आग में फंसे चार लोग,रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकल गया बाहर..

Share This Article
Exit mobile version