Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के 10 नवंबर को मुंबई में संविधान बचाओ सम्मेलन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के भगवा वस्त्र धारण करने पर दिए बयान को लेकर सियासी बवाल शुरु हो गया है सीएम योगी के पहनावे पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से माफी मांगने की मांग की है।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के दिए बयान पर साधु-संत समाज में आक्रोशित दिखाई दे रहा है जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खड़गे के दिए बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और कहा कि,ऐसा कहां लिखा है कि,गुंडों को राजनीति करनी चाहिए?
Read More: वाराणसी में Dev Deepawali की रौशनी से चमकेगा गंगा घाट, लेजर शो और म्यूजिकल आतिशबाजी का होगा आयोजन
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर सियासी घमासान
रामभद्राचार्य (Rambhadracharya) ने आगे कहा कि,भगवाधारी को ही राजनीति करनी चाहिए भगवा भगवान का रंग है शिवाजी ने भी उसी भगवा ध्वज को फहराया पूरे देश और महाराष्ट्र को एक किया इसलिए भगवाधारियों को राजनीति में आना चाहिए सूट-बूट पहने लोगों को भारत में राजनीति नहीं करनी चाहिए।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के सीएम योगी के भगवा धारण करने पर टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा,साधु-संत क्या पहनेंगे यह कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी कांग्रेस अध्यक्ष को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
पूर्व कांग्रेस नेता ने खड़गे को बताया गैर हिंदू
वहीं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर कांग्रेस पार्टी को अपने निशाने पर लिया और कहा कि,संत और सनातन से बैर रखने वालों को राजनीति करने का अधिकार नहीं है मल्लिकार्जुन खड़गे नाम से तो लगता है वह हिंदू हैं लेकिन उनके काम से नहीं लगता वो हिंदू हैं खड़गे जी को बताना चाहिए वह कौन से हिंदू हैं क्योंकि कोई हिंदू संत-महात्माओं का अपमान नहीं कर सकता भगवा का अपमान उन्हें शोभा नहीं देता।
वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म को चोट पहुंचाई-बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल पूछा और कहा क्या वह मौलाना और मौलवी के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं? यह वही कांग्रेस है जो भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद के बारे में बोलती है यह लोग कभी भी अन्य धर्मों के बारे में ऐसी बातें नहीं कहते यह दिखाता है कि,कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए हिंदू धर्म को कैसे चोट पहुंचाई है?
आपको बता दें कि,महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के माहौल में भाजपा-कांग्रेस नेताओं की ओर से इन दिनों एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखा जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष ने मुंबई में आयोजित संविधान बचाओं सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान कहा था कि,कई नेता साधु के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं मुख्यमंत्री भी बन गए हैं वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं मैं भाजपा से कहूंगा….या तो सफेद कपड़े पहनें यदि आप संन्यासी हैं या ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर हो जाएं।एक तरफ आप ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं ‘बटोगे तो कटोगे’ वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More: Kasganj में सुबह हो गया बड़ा हादसा! मिट्टी के टीले के नीचे दबने से 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत