NEET-UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 (NEET-UG 2024) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि,बीजेपी-आरएसएस प्रशासन ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर कंट्रोल करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है.मोदी सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि,नीट-यूजी में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है…लाखों युवाओं से सरासर झूठ बोला जा रहा है…उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।
Read More: बढ़ गए Jio टैरिफ प्लान के दाम,लोगों में आक्रोश…अनंत-राधिका की शादी को लेकर हुए ट्रोल
नीट काउंसलिंग 2024 स्थगित

आपको बता दें कि,नीट काउंसलिंग 2024 (NEET-UG 2024) को टाल दिया गया है.नीट के लिए काउंसिलिंग आज से शुरु होने वाली थी लेकिन इससे पहले काउंसलिंग को टाल दिया गया है.इससे पहले सुप्रीमकोर्ट ने कई सुनवाई में नीट यूजी काउंसिलिंग को टालने से इनकार कर दिया था.नीट काउंसिलिंग को लेकर संशोधित तिथि की घोषणा 8 जुलाई 2024 को सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई के बाद होने की संभावना है.इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस जेबी पारदीवाल और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच करेगी.ये पीठ नीट पीजी 2024 से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
BJP-RSS ने शिक्षा व्यवस्था पर कंट्रोल किया-खरगे

नीट यूजी 2024 पेपर लीक को लेकर बीते कई दिनों से सरकार के खिलाफ छात्र सड़कों पर हैं.विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर बना हुआ है.नीट यूजी 2024 (NEET-UG 2024) काउंसिलिंग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि….अनियमितताएं केवल कुछ जगहों पर हुई हैं…ये भ्रामक है…बीजेपी-आरएसएस ने पूरी शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण करके शिक्षा माफिया को बढ़ावा दिया है…उन्होंने आरोप लगाया कि,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारी शिक्षा प्रणाली को नष्ट करने पर तुली हुई है।
Read More: kashmir Kulgam में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
कांग्रेस अध्यक्ष ने रखी दो मांग

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी दो मांगों को रखते हुए कहा….नीट यूजी को फिर से आयोजित किया जाना चाहिए..इसे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन आयोजित किया जाना चाहिए और सभी पेपर लीक घोटालों की सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में गहनता से जांच की जानी चाहिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।कांग्रेस अध्यक्ष ने नीट परीक्षा 2024 को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि,मोदी सरकार अरपने गलत कामों से बच नहीं सकती..
दूसरी ओर केंद्र सरकार ने सुप्रीमकोर्ट से कहा है कि,नीट यूजी 2024 (NEET-UG 2024) परीक्षा में बड़े पैमाने पर गोपनीयता भंग होने के किसी भी सबूत के अभाव में पूरी परीक्षा को रद्द करना तर्कसंगत होगा।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिक्षा मंत्रालय को लेकर भी सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि,शिक्षा मंत्रालय ने कहा है….5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने से 2024 में प्रश्न पत्र देने वाले लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को गंभीर रुप से खतरा होगा।
Read More: जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं करीब 400 लोगों की समस्याएं,महिलाओं की संख्या रही अधिक