विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, CM बघेल ने किया बड़ा ऐलान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: दिवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का वादा किया है। उन्होंने नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी वैसे ही राज्य की महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रति वर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।

read more: भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट की दिपावली

राज्य सरकार ने एक बहुत ही बढ़िया दांव खेला

विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बहुत ही बढ़िया दांव खेला हैं। बता दे कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 सीटों के लिए वोटिंग हो गई है। अभी भी दूसरे फेज की 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में दिवाली के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने महिला वोटर्स को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर में लिखा कि, ‘मेरी माताओं-बहनों! आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।

हमारी सरकार ने पांच साल काम किया

जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी हैं और हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।

दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं

आपको बताते चले कि सीएम ने आगे लिखा कि, इसलिए आज दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लांच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि, आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर, सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version