IT की छापेमारी में खुली कांग्रेस सांसद की पोल नकदी देख उड़े अधिकारियों के होश

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Income Tax Raid: झारखंड में आयकर विभाग की छीपेमारी जारी है। आयकर विभाग की छापेमारी में झारखंड से राज्यसभा के Congress सांसद धीरज प्रसाद साहू के 5 से भी ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई। साथ ही उनके परिवार से जुड़ा करीबे लोगों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की गाज गिरी। जिसमें लगभग 150 करोड़ नगदी मिलने की सूचना है। धीरज साहू के करीबियों के आवास पर भी विभाग की छापेमारी जारी है।

read more: China की रहस्यमयी बीमारी से दहशत,क्या भारत में भी हो गई इस बीमारी की एंट्री?

साल 2019 में भी हुई छापेमारी

आयकर विभाग की टीम जब सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवासों पर छापेमारी कर रही थी, उसी वक्त काम करने वाले कर्मचारी वहां पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। इससे पहले भी धीरज प्रसाद साहू के घर पर छापेमारी की गई थी। साल 2019 में 12 दिसंबर को आयकर विभाग की टीम सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पहुंची थी। वहीं रांची से दिल्ली जाने के दौरान रांची एयरपोर्ट पर लगेज स्कैनिंग में झारखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के पास से 38.5 लाख रुपये बरामद किए गए थे।

अलमारी में भरे पैसों को देख अधिकारी दंग

इनकम टैक्स की छापेमारी में धीरज साहू के आवासों पर छापेमारी के साथ कई अन्य उनसे जुड़े लोगों पर भी इनकम टैक्स की गाज गिरी है। मिली कुछ जानकारी के अनुसार ऐसा बताया रहा है कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यलय पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई। जहां पर अलमारी में भरे पैसों को देखकर विभाग भी दंग रहा गया। फिलहाल अभी भी कई जगहों पर विभाग की
छापेमारी जारी है।

ओडिशा में शराब का बड़ा बिजनेस

आयकर विभाग की टीम सूचना मिलने पर जब सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा के बौध, बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर के अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा तथा बंगाल के कोलकाता स्थित ठिकानों पर पहुंची। साथ ही आयकर विभाग को यह भी सूचना मिली कि उनके रिश्तेदार भी उनके साथ मिले हुए है। छापेमारी में टीम को पता चला कि राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदारों के नाम पर ओडिशा में शराब का बड़ा बिजनेस है। वहां बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) नाम से बड़ा फर्म है। इस फर्म से जुड़े बलांगीर, रायगढ़ा व संबलपुर डिस्टिलरी प्लांट में भी आयकर के अधिकारी पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त धीरज साहू से जुड़े रांची व लोहरदगा स्थित आवास में भी टीम पहुंची थी।

read more: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आसान नहीं होगी एंट्री, चंपत राय ने लोगों से की खास अपील..

जानें कौन है धीरज साहू?

धीरज साहू झारखंड के रहने वाले है। धीरज एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से है। वो दो बार कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए चुने जा चुके है। जब से आयकर विभाग की छापेमारी चालू है, तब से धीरज साहू सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव है। आज उन्होंने एपने फेसबुक से दो पास्ट किए है। साहू ने डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पहला पोस्ट अहले सुबह डाला, जबकि दोपहर 12 बजे के बाद उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, “हाथ थाम के चलो, मुस्कुराते चलो, भारत जोड़ते चलो।

Share This Article
Exit mobile version