PM मोदी पर फूटा कांग्रेस नेता का गुस्सा बोले-‘राहुल गांधी को लेकर बोलते हैं झूठ’

Mona Jha
By Mona Jha

Lok Sabha Elections 2024 : 2024 लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान पूरा हो चुका है इस बीच तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दल जुटे हैं.ऐसे में चुनावी जनसभाओं का शोर देश में गूंज रहा है.इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस के शहजादे ने भारत के राजाओं महाराजाओं का हमेशा अपमान किया है जबकि अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए नवाबों,निजामों सुल्तानों के अत्याचार के लिए कभी कुछ नहीं कहा।

Read more : रील बनाते समय इंदिरा नहर में गिरी युवती, अभी तक नहीं मिला शव..

कांग्रेस नेता का PM मोदी के ऊपर पलटवार

7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले पार्टी नेताओं के बीच लगातार वाक युद्ध जारी है.इस बीच कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए कहा कि,पीएम मोदी सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और भावनाओं को भड़काने के लिए राहुल गांधी के हर बयान को दुर्भावनापूर्ण तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं.जयराम रमेश ने आगे कहा,प्रधानमंत्री निराशा में बहुत आगे निकल गए हैं…उनका सत्ता से बाहर जाना तय है और इसका एहसास उन्हें ज्यादा हताश कर रहा है…उनकी रैली के भाषण वास्तव में शर्मनाक है।

Read more : सुल्तानपुर में छठे चरण के मतदान के लिए कल से नामांकन

राहुल गांधी के बयान पर PM मोदी ने बोला था हमला

दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में एक चुनावी रैली में कहा था कि,ये राजाओं और महाराजाओं का शासन था.वे जो चाहें कर सकते थे,अगर उन्हें किसी की जमीन चाहिए तो वे उसे छीन लेते थे,कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ देश के लोगों ने आजादी हासिल की….लोकतंत्र लाया और देश का संविधान बदलकर राजाओं की मनमानी खत्म की।प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक की जनसभा में उन पर जमकर निशाना साधा था और कांग्रेस के ऊपर राजाओं महाराजओं के अपमान करने का आरोप लगाया था।

Share This Article
Exit mobile version