गंजडुण्डवारा मे कांग्रेस ने संविधान के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • संविधान के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

उ0प्र0 (कासगंज): संवाददाता- वसीम कुरैशी

Ganjdundwara: गंजडुण्डवारा देश में संविधान बदलने की चर्चा के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश भर के दलित और मुस्लिम समुदाय के बीच में जाकर उन्हें जागरूक करने व पूरे प्रदेश से इन दोनों समुदाय के लोगों से संविधान के बचाने के पक्ष में करीब पांच लाख हस्ताक्षर करने का आह्वान पर एक से 6 सितंबर के बीच में “मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान” अभियान शुरू किया है

मुख्य न्यायाधीश को भेजा ज्ञापन

उक्त अभियान मे शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग अलीगढ मण्डल प्रभारी सय्यद मुनीर अकबर ने बताया कि 21 अगस्त को पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देवरॉय द्वारा संविधान बदलने की मांग के साथ लिखे गए लेख पर स्वतः संज्ञान लेने के लिए उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा गया था।

read more: सपा नेताओं ने विधानसभा कमेटी की करी घोषणा

पांच लाख हस्ताक्षर लेने का लक्ष्य

अब इसी कड़ी में भाजपा सरकार द्वारा संविधान बदलने की साजिशों के खिलाफ लोगों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। इसमें पूरे प्रदेश से पांच लाख हस्ताक्षर लेने का टारगेट लिया गया है। जिसे संविधान के संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा। और हस्ताक्षर अभियान के साथ ही पर्चे भी बांटे जाएंगे। जिसमें बताया जाएगा कि संविधान लागू होने के चार दिन बाद ही 30 नवंबर 1949 को आरएसएस ने अपने मुख्य पत्र ऑर्गनाइजर में संविधान की जगह मनु स्मृति को लागू करने की मांग की थी। इसके साथ ही परिचय में हम यह भी बताएंगे कि किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में भी संविधान बदलने की कोशिश के तहत संविधान समीक्षा आयोग बनाया था।

साथ ही इस पर्चे के माध्यम से हम दलित समाज को बताएंगे किस तरह से योगी सरकार ने उनके संविधान में दिए गए अधिकारों पर प्रहार किया है। वही जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस डा० मोहम्मद मिया व इमरान अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अभियान के तहत भी मस्जिदों के बाहर पर्चे बांटे जाएंगे। और दलित व अल्पसंख्यको को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version