‘कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है’ नंदूरबार में गरजे पीएम मोदी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi In Maharashtra: 18वीं लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए मतदान हो चुके है. चौथे चरण के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनावी सभाएं करते हुए नजर आ रहे है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनता को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. यही वजह है कि पीएम मोदी हर रोज किसी न किसी राज्य के दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे है.

Read More: नगरपरिषद बकहो में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हो रहा शोषण, दो महीने से नहीं मिला वेतन..

कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला

इसी कड़ी में पीएम मोदी आज महाराष्‍ट्र के नंदुरबार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोध‍ित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्‍होंने कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण देने का मुद्दा भी उठाया. उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण क्‍यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, आरक्षण नहीं छिनने देंगे. उन्‍होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति को हड़पने की साजिश रच रही है. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनपर तीखा कटाक्ष किया.

धर्म आधारित आरक्षण की बात को सामने रखा

पीएम मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस शासित कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण की बात को सामने रखा. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में पूछा कि कांग्रेस में धर्म आधारित आरक्षण क्‍यों? पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति हड़पने की साजिश में है. साथ ही कहा कि वह जब तक जिंदा है, आरक्षण के अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, एक तरफ कांग्रेस कहती है कि मोदी आपकी कब्र खुदेगी. एक तरफ नकली शिवसेना मुझे गाड़ने की बात करती है. मैंने बालासाहब ठाकरे को बहुत करीब से देखा है. ये लोग जीते जी भी मोदी को जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे.

सैम पित्रोदा की टिप्‍पणी पर कांग्रेस पर हमला बोला

बताते चले कि, पीएम मोदी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सैम पित्रोदा की टिप्‍पणी का हवाला देते हुए पार्टी पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, शहजादे के अंकल ने रंगभेदी टिपण्णी की है. शहजादे के गुरु ने अमरीका से कहा है कि राम मंदिर का रामनवमी उत्सव आइडिया ऑफ़ इंडिया के खिलाफ है. मोदी मंदिर जाते तो भी इनके पेट में चूहे दौड़ते हैं. क्या मंदिर जाना देशद्रोह है? भारत का अस्तिस्त्व भी राम से है और प्रेरणा पुंज भी राम हैं. आपको बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में सैम पित्रोदा ने कहा था कि पूरब के लोग चाइनीज जैसे और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं.

Read More: RCB की लगातार चौथी जीत,60 रनों से पंजाब को हराकर मुकाबले को किया अपने नाम..

Share This Article
Exit mobile version