“कांग्रेस धोखेबाज और देश की सबसे बेईमान पार्टी इसलिए यह हाल हुआ”;हिसार की चुनावी रैली में बोले PM मोदी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
pm modi in hisar

Haryana Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद हरियाणा के हिसार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होना है उससे पहले हिसार में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज पार्टी बताया और दावा किया कि,हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

Read More:Israel के हवाई हमले में मारा गया हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह,Israeli सेना ने किया ऐलान

हिसार में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा

पीएम मोदी ने हिसार में रैली को संबोधित करते हुए कहा,कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि,हरियाणा में भी कांग्रेस का वही हाल होगा जो मध्य प्रदेश में हुआ था मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी।पीएम मोदी ने कहा,कांग्रेस का यह हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है कांग्रेस ने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है जनता कांग्रेस से कह रही है क्या हुआ तेरा वादा?

Read More:“Jammu&Kashmir में भाजपा की सरकार बनेगी 3 परिवारों से त्रस्त है यहां के लोग”PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

कांग्रेस के ऊपर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला

हरियाणा के हिसार में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,आज की कांग्रेस अर्बन नक्सलियों के चंगुल में है कांग्रेस के नेता विदेश जाते हैं तो किससे मिलते हैं? उनसे मिलते हैं जो भारत के दुश्मनों की भाषा बोलते हैं।कांग्रेस के अंतरराष्ट्रीय पार्टनर वह लोग हैं जो दुनियाभर में भारत को बदनाम करने में जुटे हैं आखिर क्यों पाकिस्तान कांग्रेस का समर्थन करता है?

Read More:Tamilnadu की TATA इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भीषण आग,चारों तरफ फैला धुएं का गुबार…बचाव में जुटे Fire कर्मचारी

जहां कांग्रेस है वहां कभी स्थिरता नहीं हो सकती-PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आप पड़ोस में हिमाचल प्रदेश की हालत देख सकते हैं उन्होंने चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश के लोगों से झूठ बोला और अब सरकार बनने के बाद लोग कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि आपके वादों का क्या हुआ और कांग्रेस लोगों से पूछ रही है कि आप कौन हैं? जहां कांग्रेस है वहां कभी स्थिरता नहीं हो सकती, जो पार्टी अपने नेताओं में एकता नहीं ला सकती वह राज्य में स्थिरता कैसे ला सकती है?

Read More:Haryana विधानसभा चुनाव:Congress ने जारी किया घोषणा पत्र;25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज,महिलाओं को 2 हजार रुपये का वादा

“भारत अब घर में घुसकर मारता है”

पीएम मोदी ने कहा कि,आज 28 सितंबर है हमने आज की रात ही पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।हमने इस दिन बता दिया था कि,भारत अब घर में घुसकर मारता है कांग्रेस ने हमारी सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे इन्होंने हमारे सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहा था क्या देशभक्त हरियाणा के लोग ऐसी कांग्रेस को बर्दाश्त करेंगे?

Share This Article
Exit mobile version