नतीजों पर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,Rahul Gandhi ने यूपी की जनता का जताया धन्यवाद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान अभी सामने आ रहे है. कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की जीत हो चुकी है तो कुछ पर हार,लेकिन अभी भी कुछ सीटों पर नतीजा आना बाकी है. यूपी की सबसे चर्चित हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक रायबरेली सीट पर राहुल गांधी ने प्रचंड डीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से कांग्रेस पार्टी जोश में नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की है.

Read More: 400 पार का सपना रहा अधूरा?UP में Rahul-Akhilesh की जोड़ी का दिखा कमाल

राहुल गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज

बताते चले कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है, मेरे दिमाग़ में पहले से ही था कि जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट फ्रीज किया, पार्टियों को तोड़ा और सीएम को जेल में डाला, हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से ही नहीं थी, बल्कि इन सभी जांच एजेंसियों के साथ भी थी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सब नेताओं ने गठबंधन के सभी साथियों की इज़्ज़त की, कांग्रेस पार्टी ने एक नया विज़न हिंदुस्तान को इंडिया गठबंधन के रूप में दिया है. अडानी जी और मोदी जी का सीधा रिलेशनशिप है. करप्शन पर जनता ने साफ कह दिया है कि देश में हमें पीएम मोदी और अमित शाह नहीं चाहिए.

जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है. हमने आवाज दी और देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए INDIA के साथ खड़ी हो गयी. गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई. यह चुनाव संविधान बचाने का है और हिंदुस्तान को देश के ग़रीब लोगों ने बचाया है. मज़दूरों ने गरीबों ने आदिवासियों ने इस देश को बचाया है. हम अपने वादों पर ज़रूर अमल करेंगे. हम अपने इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ मिलेंगे और फिर उनके साथ आगे की रणनीति तय करेंगे.

Read More: नतीजों से पहले EC का उद्धव ठाकरे को नोटिस,जानें क्या है मामला?

क्या बोले म‍ल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ?

कांग्रेस अध्यक्ष म‍ल्‍ल‍िकार्जुन खरगे ने कहा, यह लड़ाई मोदी और जनता के बीच थी. इस लड़ाई में जनता की जीत हुई है. यह लोकतंत्र की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह नैतिक हार है. जनमत को हम स्वीकार करते हैं. जनता ने क‍िसी एक दल को बहुमत नहीं दिया है. कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में प्रधानमंत्री जो झूठ फैलाया, जनता ने उसे समझ ल‍िया. यह चुनाव लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस को फायदा हुआ है. कांग्रेस न्या य गारंटी लेकर आई. जनता ने उस पर भरोसा जताया है. जनता को समझ आ गया क‍ि अगर भाजपा को ज्याादा ताकत दी तो अगला प्रहार संविधान और आरक्षण पर होगा. जनता ने बीजेपी की इस साज‍िश को नाकाम कर दिया. भाजपा को हम क‍िसी भी तरह इस साज‍िश में सफल नहीं होने देंगे. इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने मिलकर काम किया. इसी का नतीजा हमें देखने को मिला है.

Read More: IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,क्रू मेंबर को मिली एक चिट्ठी

Share This Article
Exit mobile version