‘कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया’महाराष्ट्र से पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी जनसभाए करते हुए दिखाई दे रहे है. लोकसभा चुनाव 2024 के शोर के बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर इन दिनों देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल और दूसरा चरण 26 अप्रैल को संपन्न हो गया है. तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने जा रहे है. उससे पहले पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे.

Read More: ‘हर जगह एक अंकल जी दरबार लगाकर सबको ज्ञान देते रहते’प्रियंका गांधी ने PM Modi पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोल्हापुर को महाराष्ट्र का स्पोर्ट्स हब कहा जाता है, यहां फुटबॉल का खेल बहुत लोकप्रिय है. इसलिए मैं भी फुटबॉल खेल की भाषा में कहूं कि दो चरण के मतदान के बाद बीजेपी और एनडीए 2-0 से आगे चल रही हैं. कांग्रेस ने दो सेल्फ गोल कर लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में जिम्मेदारी कोल्हापुर वालों के पास है, ऐसा गोल करें कि अलायंस वाले चारों खाने चित्त हो जाएं.

Read More: ‘BJP जनता के अधिकार छीन रही..’अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया वार

पीएम मोदी ने शिवसेना पर हमला बोला

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ बाला साहेब ठाकरे का नाम लिया और उद्धव गुट की शिवसेना पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि वीर शिवाजी की धरती पर औरंगजेब को मानने वालों के साथ शिवसेना मिल गई है. इस शिवसेना की हालत देखकर बाला साहेब ठाकरे के दिल पर कितनी चोट पहुंचती होगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान फिर से कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र, संपत्ति सर्वे और विरासत कर को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि उसकी सरकार आई तो संपत्ति की जांच होगी. महिलाओं के गहने, सोने-चांदी की जांच की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ये तो तुष्टिकरण का हद है. क्या देश ऐसा होने देगा?

‘महाराष्ट्र की ये धरती सामाजिक न्याय का प्रतीक’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ये धरती सामाजिक न्याय का प्रतीक है लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने सामाजिक न्याय की हत्या करने की भी ठानी है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस अब दलितों और पिछड़ों के आरक्षण पर डाका डालने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव विकसित भारत बनाने का चुनाव है लेकिन कांग्रेस ने देशविरोधी एजेंडा चलाना शुरू कर दिया है. उन्हो्ंने कहा कि कांग्रेस कहती है- कश्मीर में 370 वापस लाएंगे. क्या हमें ऐसा करने देना चाहिए? वो सीएए कानून भी रद्द करना चाहते हैं. अगर ऐसा करेंगे तो देशवासी कभी माफ करेंगे क्या?

‘अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल का सपना पूरा हुआ’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हैरत है कि कर्नाटक में दक्षिण भारत को तोड़कर अलग देश बनाना चाहते हैं. क्या कांग्रेस के इस एजेंडे को देश स्वीकार करेगा? अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल का सपना पूरा हुआ. दशकों तक कांग्रेस ने राम मंदिर बनाने से रोका, प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया

Read More: ‘UP में अब आसान नहीं गोकशी..’CM Yogi ने विपक्ष पर लगाया गौमांस को बढ़ावा देने का आरोप

Share This Article
Exit mobile version