लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने जारी की एक और लिस्ट…अब तक 223 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद देश में सियासी दंगल शुरु  हो गया है.इस बीच सभी राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है.ऐसे में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.कांग्रेस की ओर से इस लिस्ट में कुल 17 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई  गई है.कांग्रेस की 17 उम्मीदवारों की इस सूची में ओडिशा से 8, आंध्र प्रदेश से 5, बिहार से 3 और पश्चिम बंगाल से 1 प्रत्याशी शामिल है.कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक,अभय काशीनाथ पाटिल महाराष्ट्र के अकोला से और कादियाम काव्या वारंगल, तेलंगाना से चुनाव लड़ेंगे।

Read More:बिहार में सियासी भूचाल! अजय निषाद ने BJP का साथ छोड़ थामा Congress का हाथ

किसको कहां से बनाया प्रत्याशी?

कांग्रेस ने अपने नए 17 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की है.कांग्रेस की इस लिस्ट में आंध प्रदेश की काकीनाडा सीट से एमएम पल्लम राजू, राजमुंदरी से गिडुगू रुद्र राजू, बापाटला (सुरक्षित)सीट से जेडी सलीम, कुर्नूल सीट से पीजी रामपुल्ला यादव को टिकट मिला है.वहीं कांग्रेस ने ओडिशा की बाड़गढ़ (एसटी) सीट से संजय भोई, सुंदरगढ़ (एसटी) सीट से जर्नादन देहुरी, बोलंगीर से मनोज मिश्रा, कालाहाड़ी से द्रौपदी मांझी,नबरंगपुर से भुजबल मांझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बेहरामपुर से रश्मी रंजन पटनायक, कोरापट(एसटी)से सप्तगिरी शंकर को टिकट दिया है.पार्टी ने पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से मुनीष तमांग को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Read More:छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 11 नक्सली ढेर..

223 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट का एलान किया था जिसमें उसने  39 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. वहीं 12 मार्च को कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की.इसके बाद 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी,जिसमें 57उम्मीदवारो के नाम शामिल किए गए थे.कांग्रेस ने 23 मार्च को अपनी चौथी सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.इसमें कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी.इसी के एक दिन बाद 24 मार्च को कांग्रेस ने 5वीं सूची जारी की.कांग्रेस की इस सूची में राजस्थान की 2 लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था।

Read More:समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट पर बदला उम्मीदवार,एडवोकेट Bhanu Pratap की जगह अतुल प्रधान को दिया टिकट

कांग्रेस ने 25 मार्च को उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की जिसमें राजस्थान के लिए 4 और तमिलनाडु के लिए 1 उम्मीदवार का ऐलान किया गया था.कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 26 मार्च को उम्मीदवारों की 7वीं सूची जारी की थी.इसमें छत्तीसगढ़ की 4 और तमिलनाडु की 1 लोकसभा सीट के लिए उममीदवारों का ऐलान किया गया था. अपनी 8वीं सूची का ऐलान कांग्रेस पार्टी ने 27 मार्च को किया था.इसमें 4 राज्यों की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था और 29 मार्च को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की थी,इस लिस्ट में 2 राज्यों के कुल 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।

Share This Article
Exit mobile version