रेप पीड़िता से मिलने पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला हक

  • कांग्रेस हाई कमान के निर्देश पर पहुंचा प्रतिनिधि मंडल।

Bahraich: बहराइच में 16/17 नवंबर की रात ने रिक्शा चालक द्वारा युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम देने वाली घटना ने जहा एक तरफ खाकी की सक्रियता को कटघरे में लाकर खड़ाकर दिया वही पुलिस द्वारा इस मामले में 6 पुलिस की टीमें गठित करके मामले के अनावरण की कार्यवाही में पुलिस जुट गई। पुलिस द्वारा बलात्कार की घटना को कारित करने वाले के संयोगी को पुलिस 21 नवंबर मंगलवार को गिरफतार कर लिया।

read more: पीएम मोदी आज मथुरा दौरे पर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के हुए कड़े इंतजाम

पीड़िता से मिलने अस्पताल भेजा

अभी भी मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के हाई कमान द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष के नितृत्व में पीड़िता से मिलने के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रेप पीड़िता से मुलाकात की संबंध में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा पीड़िता से मुलाकात की गई है उन्होंने कहा कि युवती की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है।

मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया

उनका कहना है कि वह पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है क्योंकि पुलिस द्वारा अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस रिपोर्ट अपने हाई कमान को भेजेंगे इस प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, महिला अध्यक्ष कमल सोनी, उपाध्यक्ष मुनाउ मिश्र, नदीम अहमद, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश तिवारी, गोपीनाथ, छात्र सभा जिला अध्यक्ष फरीद हुसैन मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version