Purnia Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में महागठबंधन में सीट बटंवारा हो गया है,जिसके तहत पूर्णिया लोकसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में आ गई है.राजद ने इस सीट से बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन कांग्रेस नेता पप्पू यादव इस सीट से लड़ने पर अड़ गए हैं.इसके बाद पूर्णिया की सीट राजद के खाते में जाने से खफा पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि,वे पूर्णिया से फ्रेंडली फाइट करेंगे.पप्पू यादव ने बताया उनका सपना बिहार की सभी 40 सीट पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है।
Read more : मंडी में चुनाव प्रचार करने पहुंची कंगना रनौत, कहा- “मैं आपकी बेटी हूं, हीरोईन नहीं..’
4 अप्रैल को पप्पू यादव पूर्णिया से कांग्रेस के सिंबल पर नामांकन करेंगे.हालांकि,इस मुद्दे पर अभी कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई बयान नही आया है.ऐसा माना जा रहा है कि,अगर कांग्रेस नेतृत्व पप्पू यादव को पार्टी का सिंबल नहीं देता है तो वे निर्दलीय भी लोकसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो आरजेडी की बीमा भारती से उनका दोस्ताना मुकाबला हो सकता है।
Read more : चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार!अगर बड़ी मात्रा में कैश लेकर की यात्रा तो होगी कार्रवाई
कांग्रेस का झंडा ही पूर्णिया में रहेगा-पप्पू यादव
पूर्णिया की सीट से पत्ता कट जाने पर खफा पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि,मेरा संकल्प जनता की भावनाओं के साथ खड़े रहना और राहुल गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनाना है.दूसरा संकल्प है सीमांचल की जनता अपने कांग्रेस के झंडे से प्यार करती है और सीमांचल में कांग्रेस के झंडा को स्थापित करना मेरा पहला कर्तव्य है. हर परिस्थिति में पूर्णिया में कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस का झंडा ही पूर्णिया में रहेगा.मेरे जीवन के मरने-जीने का एक ही संकल्प है कि कांग्रेस के नेतृत्व में बिहार की 40 सीट लाना इसलिए कांग्रेस के झंडे से ना मुझे कोई अलग कर सकता है और ना ही मैं अलग होऊंगा।
Read more : Chandauli के रण में बीजेपी फिर होगी हैट्रिक या फिर विपक्ष पड़ेगी भारी?
राजद को मिली पूर्णिया सीट
आपको बता दें कि,बिहार में महागठबंधन में आज ही सीट शेयरिंग की घोषणा हुई है.इसमें राजद 26 सीटों पर लड़ रही है, जिसमें पूर्णिया सीट भी है.राजद ने इस सीट पर जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल हुईं बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है।
Read more : अमेरिका और जर्मनी के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने भी दिया भारत के आंतरिक मामलों में दखल
पूर्णिया सीट की गुत्थी नहीं सुलझा पाई कांग्रेस
पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस की तमाम कोशिशें असफल साबित होती दिख रही हैं.महागठबंधन में पूर्णिया सीट से राजद उम्मीदवार चुनाव में उतरेगी.इससे पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है लेकिन पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वो पूर्णिया की सीट नहीं छोड़ेंगे.ऐसे में पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं.वहीं जानकारी के अनुसार वो 4 अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से नॉमिनेशन करेंगे.इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि,” सीमांचल कोसी जीतकर देश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।