कांग्रेस प्रत्याशी रहे Nilesh Kumbhani को पार्टी ने 6 साल के लिए किया सस्पेंड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण है जिसमें देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान के लिए मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. नीलेश कुंभानी को पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. बता दे कि,नीलेश कुंभानी का लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन कथित विसंगतियों के कारण 21 अप्रैल को खारिज कर दिया गया था.

Read More: मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन: CM Yogi

6 साल के लिए पार्टी ने किया निलंबित

आपको बता दे कि, कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति की बैठक में तथ्यों का संज्ञान लेते हुए कुंभानी को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पूरी तरह से लापरवाही या भारतीय जनता पार्टी के साथ आपकी मिलीभगत की स्थिति स्पष्ट थी. हालांकि, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार, अनुशासनात्मक समिति ने आपको उपस्थित होने और अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया. इसी कड़ी में आगे पार्टी ने कहा कि नाटकीय रूप से गायब हैं और आपने अपनी ओर से कुछ भी नहीं बताया है. इसलिए पार्टी ने छह साल के लिए निलंबित करने का फैसला किया है. इससे पहले कई कांग्रेस नेताओं ने नीलेश कुंभानी पर बीजेपी के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध जीत दिलाने में मदद की थी.

कब से पार्टी के साथ संपर्क में नहीं है कुंभानी ?

बताते चले कि, नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने और बचे हुए उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया था. वहीं इसके बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी रहे नीलेश कुंभानी पार्टी के साथ संपर्क में नहीं हैं.हाल ही खबरें सामने आईं थी कि नीलेश कुंभानी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं इन खबरों के आने के बाद कुछ कांग्रेस नेताओं ने ये आरोप लगाया कि नीलेश कुंभानी ने बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को जिताने में मदद की. वहीं अब नीलेश कुंभानी को डिसेप्लेनेरी कमेटी ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

Read More: ‘कुछ लोगों के सपने चकानचूर हो गए’EVM-VVPAT पर SC के फैसले के बाद PM मोदी का विपक्ष पर वार

Share This Article
Exit mobile version