किसानों के मार्च पर Congress का केंद्र सरकार पर हमला,MSP कानून को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा दावा

Mona Jha
By Mona Jha

Farmers Protest News:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर आज राहुल गांधी ने किसानों की मांग पर बड़ा दावा किया है.देश में हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर कांग्रेस अध्यत्र मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि,इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी दी जाएगी.राहुल गांधी ने कहा,आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं… वो क्या कह रहे थे? वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं। भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि,किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही…जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे.स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे।

Read More:‘अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज उठाने का’ Mallikarjun Kharge ने केंद्र पर लगाए कई बड़े आरोप

राहुल गांधी का किसानों को लेकर बड़ा दावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,कांग्रेस पार्टी ये घोषणा करती है कि,हम देश के किसानों को एमएसपी दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे.जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे.मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर उनके समर्थन में लिखा है,कँटीले तार, ड्रोन से आँसू गैस, कीले और बंदूक़ें… सबका है इंतज़ाम,तानाशाही मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम ! याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम, और 750 किसानों की ली थी जान ?में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं…2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ Input Cost + 50% MSP लागू करना MSP को क़ानूनी दर्जा अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज़ उठाने का।

Read More:किसान आंदोलन से शंभू बॉर्डर पर तनाव,छोड़े आंसू गैस के गोले,पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किसानों के मार्च पर मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर

दिल्ली से लगे बॉर्डर पर किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे मार्च पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.पवन खेड़ा ने कहा है कि,बातचीत के दौरान किसान नेताओं के एक्स हैंडल बंद कराए जा रहे हैं…ये कैसी मुलाकात है?पिछले 2 वर्षों में आपको समझ नहीं आया कि,किसान क्या चाहते हैं?कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो..हरियाणा-पंजाब, दिल्ली से सटे राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब जब बोर्ड पेपर सर पर हैं..दिल्ली के चारो तरफ के जिलो में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीज़ल ना डाला जाएगा…चौतरफा जुल्म का आलम है। अन्नदाता किसानों की हुंकार से डरी हुई मोदी सरकार एक बार फिर 100 साल पहले अंग्रेज़ों द्वारा दमनकारी 1917 के बिहार के चंपारण किसान आंदोलन…खेड़ा आंदोलन की याद दिला रही है।

Read More:मोदी-मोदी के नारे लगा रहे लोगों के बीच खुली जीप से नीचे उतरे राहुल गांधी और फिर…

MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है-जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने किसानों से जुड़े मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा है,डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन भारत रत्न थे, हैं और रहेंगे लेकिन बात ये है कि जो सरकार डॉ. स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देती है, वही सरकार किसानों पर इतने अन्याय करती है..किसान संगठनों की तीन या चार मुख्य मांग है।सबसे बड़ी मांग ये है कि,जो खेती की लागत का अनुमान किया जाता है वो स्वामीनाथन के दिए हुए फॉर्मूले पर किया जाए और 1.5 गुना खेती की लागत को MSP घोषित किया जाए।MSP की परिभाषा मोदी सेलिंग प्राइस नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version