Congress ने Punjab की 4 सीटों पर प्रत्याशी का किया ऐलान,देखें किन-किन लोगों के नाम शामिल?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण के वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों ने जनता को साधने के लिए चुनावी रैलियां और जनसभा करना शुरु कर दिया है. इसी बीच पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची भी जारी की जा रही है.इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए चारों सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.

Read More: संदेशखाली मामले में नहीं मिली ममता सरकार को राहत,SC से लगा बड़ा झटका

किन लोगों के नाम शामिल ?

कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में सुखजिंदर सिंह रंधावा,अमरिंदर सिंह बराड़, कुलबीर सिंह जीरा और विजय इंदर सिंगला के नाम शामिल है. पार्टी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर से और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ (राजा वडिंग) को लुधियाना से टिकट दिया है. कांग्रेस ने खडूर साहिब से कुलबीर सिंह जीरा और आनंदपुर साहिब से विजय इंदर सिंगला को उम्मीदवार बनाया है.

14 और 22 अप्रैल को भी जारी की थी लिस्ट

आपको बता दे कि इससे पहले पार्टी ने 14 अप्रैल को एक लिस्ट जारी की थी,जिसमें छह उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को जालंधर, सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर,गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर, अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से टिकट दिया गया था. वहीं पटियाला से डॉ धर्मवीर गांधी, भटिंडा से जीत महेंद्र सिंह सिद्धू को उम्मीदवार घोषित किया गया था.इसके बाद 22 अप्रैल को कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने होशियारपुर सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट सीट से अमरजीत कौर साहोके को टिकट दिया था.

किस सीट अभी नहीं उतारा प्रत्याशी ?

दरअसल, पंजाल में लोकसभा की कुल 13 सीटें है,जिसमें से कांग्रेस ने 12 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने फिलहाल फिरोजपुर लोकसभा सीट पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. राज्य में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. उसका मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और अकाली दल से है.

Read More: नहीं मिली हेमंत सोरेन को SC से राहत,6 मई तक टली अगली सुनवाई

Share This Article
Exit mobile version