Kolkata Rape Case के विरोध में BJP-TMC में तकरार,सख्त एक्शन के लिए गृह मंत्री के पास पहुंची चिट्ठी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kolkata Case: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में एक महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के बाद पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इस घटना को लेकर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री बनर्जी इस जघन्य अपराध की जांच को गुमराह करने और सबूतों को नष्ट करने के प्रयास में लगी हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि अब राज्य की डॉक्टरों को धमकाने की रणनीति अपनाई जा रही है, ताकि वे सच सामने लाने से डरें.

Read More: AAP सांसद Sanjay Singh का MP-MLA कोर्ट में सरेंडर,50 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

ममता बनर्जी पर डॉक्टरों को धमकाने का आरोप

बताते चले कि भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्टरों के करियर को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी है. सुधांशु त्रिवेदी के अनुसार, बनर्जी ने कहा था कि वे नहीं चाहती कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए, क्योंकि इससे डॉक्टरों को पासपोर्ट और वीजा हासिल करने में परेशानी हो सकती है. सुधांशु त्रिवेदी ने इस बयान को सीधे तौर पर डॉक्टरों को धमकाने का प्रयास बताया और भाजपा की ओर से इस पर कड़ी निंदा व्यक्त की.

केंद्रीय मंत्री ने अमित शाह को लिखा पत्र

इस बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने इस मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. सुकांत मजूमदार ने पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिसमें उन्होंने टीएमसी की छात्र शाखा को संबोधित करते हुए बदले की राजनीति का समर्थन किया था. सुकांत मजूमदार ने इस बयान को गंभीरता से लेते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने की कोशिश की है और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

Read More: MP News: ‘अवैध रेत के काम में अगर मेरे बाप का नाम हो तो उस पर कार्रवाई कीजिए’ मोदी के मंत्री को आया गुस्सा…

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर सवाल

सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने अपने पत्र में जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान इस स्थिति को और भी गंभीर बना रहे हैं. उन्होंने अमित शाह से त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की मांग की, ताकि राज्य के नागरिकों के हितों और संविधानिक मूल्यों की रक्षा की जा सके. भाजपा का मानना है कि ममता बनर्जी का यह रवैया राज्य में अस्थिरता पैदा कर सकता है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.

भाजपा का आरोप: बदले की राजनीति को बढ़ावा

सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने अपने पत्र में ममता बनर्जी पर बदले की राजनीति को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुलेआम अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिंसा का सहारा लेने का इशारा दिया है, जो संविधानिक मूल्यों के खिलाफ है. भाजपा ने ममता बनर्जी के इस रवैये को राज्य की सुरक्षा और नागरिकों की स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Read More: Kolkata में जूनियर डॉक्टर की हत्या के बाद केंद्र ने अस्पताल सुरक्षा के लिए जारी किए नए निर्देश

Share This Article
Exit mobile version