DM अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जलालपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन..

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

अम्बेडकर नगर- ब्यूरो चीफ जितेन्द्र निषाद

  • डीएम एसपी के समक्ष कुल 154 शिकायती पत्र प्राप्त हुए मौके पर 6 शिकायती पत्रों का हुआ निस्तारण वाकी शिकायती पत्रों पर कार्यवाही के लिए दिये शख्त निर्देश

अम्बेडकर नगर: जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज सभी तहसीलों में किया गया। तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में किया गया।

कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुले…

संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुले कार्यालय में जो भी लाभार्थी‌ नागरिक आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। उनके लिए पीने के लिए पानी तथा बैठने की व्यवस्था किया जाए।

शिकायती पत्रों पर कार्यवाही के लिए दिये शख्त निर्देश…

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीनी विवाद सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। तहसील जलालपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 154 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण…

मौके पर 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 148 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी जलालपुर, जिला विकास अधिकारी, डिप्टी एसपी जलालपुर देवेन्द्र कुमार मौर्य कोतवाली प्रभारी जलालपुर इंस्पेक्टर दर्शन यादव थाना प्रभारी कटका यादवेन्द्र सोनकर थाना प्रभारी जैतपुर राकेश कुमार थाना प्रभारी मालीपुर प्रियंका पाण्डेय समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version