ARO परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में 23 फरवरी को महापंचायत करेंगे प्रतियोगी छात्र

Mona Jha
By Mona Jha
  • लोक सेवा आयोग के सामने नारे बाजी और प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने किया चक्का जाम

ARO exam paper leaked : यूपी के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के गेट के बाहर यूपी समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों का विरोध 11वे दिन भी जारी है। लोक सेवा आयोग के गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों ने अब ऐलान किया है कि आने वाली है 23 फरवरी को 5 हजार से अधिक प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर छात्र महापंचायत करेंगे जिसमे काफी संख्या में छात्र शामिल होगे। प्रतियोगी छात्रों ने इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे प्रतियोगी छात्रों को लामबंद करना भी शुरू कर दिया है।

Read more :“2030 तक द्विपक्षीय व्यापार होगा दोगुना’, ग्रीक पीएम के साथ संयुक्त वार्ता में बोले PM मोदी

छात्रों से इस महापंचायत में शामिल होने का समर्थन मांगेंगे

आंदोलन में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अब छात्र महापंचायत का आयोजन भी प्रतियोगी छात्र करने जा रहे हैं । प्रतियोगी छात्रों के मुताबिक 23 फरवरी को 11:00 बजे लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर इस छात्र महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगी छात्रों ने यह भी ऐलान किया है कि अपने इस आंदोलन को और धार देने के लिए छात्र रात में शहर के अलग-अलग उन हिस्सों में जाएंगे जहां पर प्रतियोगी छात्र रहते हैं तथा इन उन छात्रों से इस महापंचायत में शामिल होने का समर्थन मांगेंगे।

Share This Article
Exit mobile version