Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार (16 अगस्त) को एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया..जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने शहर में हिंसा फैलाते हुए कई कारों में आग लगा दी और पथराव किया. स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने उदयपुर और आसपास के इलाकों में रात 10 बजे से अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया.
Read More: Kanpur-भीमसेन के बीच Sabarmati Express ट्रेन हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप
पुलिस जांच और स्थिति का आकलन
बताते चले कि भटियानी चोहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में हुई इस घटना के पीछे के कारणों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को तत्काल जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस हमले के बाद शहर के मधुबन इलाके में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों को आग के हवाले कर दिया.
शहर में बाजार बंद और पथराव
शुक्रवार शाम को बढ़ते तनाव के कारण शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए. हिंदू संगठनों के लोगों ने जबरन दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिससे वहां के दुकानों के कांच के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. सरकारी अस्पताल के बाहर सैंकड़ों लोग जमा हो गए, जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तितर-बितर किया.
Read More: Kolkata Rape Case: देशभर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल,IMA का ऐलान-24 घंटे काम रहेगा ठप
कानून-व्यवस्था के लिए तैनाती और प्रशासन की बैठक
उदयपुर (Udaipur) के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शहर के लगभग सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात है और सभी पुलिस अधिकारी घटनाओं पर पैनी नजर रख रहे हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक
इस गंभीर स्थिति को संभालने के लिए संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिलाधिकारी अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन, फूल सिंह मीणा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक की. बैठक में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की गई.
Read More: Ishan Kishan का धमाकेदार कमबैक, बुची बाबू टूर्नामेंट में खेली 114 रनों की शानदार पारी