Ayodhya News : श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के संबंध में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था बनाए रख्ने के लिए व्यापक प्रबंध किये है, लगभग 4000 पुलिसकर्मी की तैनाती के साथ पुलिस 150 चार पहिया व 160 दुपहिया वाहन एवं डायल 112 के 116 वाहनो को स्थिति पर नजर रखने के लिए लगातार गस्त कर रही है,धार्मिक स्थलों पर आयोजित होने वाले सभी कार्यकमों पर डयूटी लगायी गयी है। 60 टीमों का गठन कर सुबह से धार्मिक स्थलों के आस-पास चैकिंग करायी जा रही है। सभी अधिकारीगण लगातार गस्त पर रहकर अपने-अपने क्षेत्र की ड्यूटियों को चैक कर रहे है इसी क्रम में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर पहुंची सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया।
Read more : पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो की मौत,एक घायल..
19 सनातन धर्म मंदिर पहुंची…
सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है यहां मंदिर को फूलों और लाइटों से भव्य तरीके से सजा रखा है दूसरी तरफ राम और अयोध्या की एक पोस्टर भी लगाया गया है जहां तमाम लोग सेल्फी और फोटो खिंचवा रहे हैं कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सेक्टर 19 सनातन धर्म मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना करने के बाद अधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया।
Read more : पटाखा गोदाम में विस्फोट, दो की मौत,एक घायल..
आज का दिन श्रध्दा भक्ति से गुजरेगा..
इस अवसर पर उन्हे मंदिर प्रशासन की ओर से प्रतिक चिन्ह भी भेट किया गया मिडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि जिले में 852 बडे छोटे मंदिर है, जिन पर पुलिस की कि तैनाती की है, संवेदनशील स्थानो मे सुबह से फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इंटरस्टेट बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है, आशा करते है आज का दिन श्रध्दा भक्ति से गुजरेगा।