PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला,खुद किया ऐलान..

Mona Jha
By Mona Jha

Shyam Rangeela Contest Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडी एलायंस के गठन के बाद NDA गठबंधन के उम्मीदवार को हर सीट पर कड़ी चुनौती मिल रही है। लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान हो गया है। सात मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। वहीं राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।दरअसल श्याम रंगीला ने ऐलान किया है कि वह वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। एक्स पर एक वीडियो में उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है।

“मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं और मोदी जी के सामने लड़ रहा हूं”

उन्होंने कहा कि वो जल्द ही वाराणसी आएंगे और कब नामांकन दाखिल करेंगे, इसकी जानकारी देंगे। अपने पोस्ट में उन्होंन हैशटैग श्यामरंगीला फॉर वाराणसी (#ShyamRangeelaForVaranasi) लिखा है।अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर श्याम रंगील ने कहा, “मैं अपने मन की बात करने आया हूं। आप सबके मन में सवाल है कि जो हम न्यूज़ में सुन रहे हैं क्या श्याम रंगीला ये सत्य बोल रहा है। कहीं मजाक तो नहीं है, कॉमेडियन है मजाक कर रहा होगा लेकिन ये मजाक नहीं है। मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं और मोदी जी के सामने लड़ रहा हूं।”

“भारत के लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है”

इसके आगे उन्होंने कहा, “आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी…भारत के लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है। मैं जो चुनाव लड़ रहा हूं उसका भी एक कारण है। पिछले दिनों सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ, इंदौर में जो हो रहा है। मुझे लग रहा है कि कहीं वहां ऐसा न हो जाए…अगर एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो उसको अधिकार है वोट देने का, ईवीएम पर नाम तो हो किसी का. लेकिन मुझे डर है कि कहीं वहां भी ऐसा न हो ।संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाने से बहुत प्रभाव पड़ेगा।”

” मैं बहुत जल्द वाराणसी आ रहा हूं”

आपको बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि- “वाराणसी की जनता मुझे बुला रही है। मुझे इतना प्यार मिला है। मैंने जब इस चीज की घोषणा की और इसके बाद जो लोगों का प्यार मुझे मिला, इससे बहुत उत्साहित हूं। मैं बहुत जल्द वाराणसी आ रहा हूं।” वो चुनाव को लेकर उत्साहित तो हैं लेकिन वह पहली बार लड़ रहे हैं तो लोगों का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे ये नहीं पता है कि चुनाव में नामांकन कैसे दाखिल करते हैं, वहां पर कार्य कैसे करते हैं। मुझे आप सब से तन, मन और धन की भी जरूरत होगी।”

Share This Article
Exit mobile version