मेडिकल एक्स्रसाइज के नाम पर कॉलेज प्रोफेसर ने 11 लड़कियों से “क्लास में शर्ट उतारने” के कहा

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

Input- MAYURI

अमेरिका: अमेरिका के एक कॉलेज से शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है……कॉलेज प्रोफेसर को छात्राओं के साथ अशोभनीय बर्ताव करने को लेकर नौकरी गंवानी पड़ी…छात्राओं की शिकायत के बाद प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया है…. मामला अमेरिका के मैरीलैंड में मोंटगोमरी कॉलेज का है… प्रोफेसर पर आरोप है कि जरूरी मेडिकल जांच की बात करते हुए वह छात्राओं से शर्ट उतारने और केवल ब्रा पहनकर खड़े रहने के लिए कहता था…. वह इसे जरूरी स्वास्थ्य जांच बताता था….छात्राओं ने इसकी शिकायत की और जांच के दौरान प्रोफेसर के खिलाफ गवाही दी।

Read More: पेपर लीक करने वालों पर गहलोत सरकार हुई सख्त…

तीन महीने तक चली जांच से सामने आया कि प्रोफेसर ने कक्षा में लगभग 11 लड़कियों को अपनी शर्ट से लेकर स्पोर्ट्स ब्रा तक उतारने का निर्देश देकर प्रतिकूल माहौल बनाया था…. फॉक्स5 डीसी के अनुसार, …प्रोफेसर लड़कियों की शर्ट उतरवाने तक ही नहीं रुके… उन्होंने उनके स्तनों के बारे में भी अनुचित टिप्पणियां कीं….कुछ लड़कियों ने जब आपत्ति जताई… तो प्रोफेसर ने इसे एक मेडिकल असेसमेंट से जुड़ी एक्स रसाइज बताया….हालांकि, कपड़े उतरवाने या ऐसी टिप्पणी की कोई आवश्यकता नहीं थी….जब कुछ छात्राओं ने शालीनता के लिए लैब जैकेट पहनी, तो प्रोफेसर ने जोर देकर कहा कि वे उन्हें हटा दें…

प्रोफेसर को तत्काल छुट्टी पर भेजा, बाद में निकाला

हालांकि, कॉलेज ने प्रोफेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन उसे तत्काल छुट्टी पर भेज दिया गया…जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे निकाल दिया गया है… स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में जांच कर प्रोफेसर के नाम का खुलासा करने की बात कही है।

उधर, इस तरह के उत्पीड़न की वजह से तमाम लड़कियां फेल हो गईं… कॉलेज ने उसे फिर से दाखिला लेने में सहायता की और कक्षा में फिर से दाखिला लेने का खर्च वहन किया… इसके अतिरिक्त, कॉलेज ने ट्यूशन प्रतिपूर्ति की पेशकश की या पाठ्यक्रम को दोबारा लेने के लिए उसी कक्षा के कम से कम तीन अन्य छात्रों की लागत को कवर किया।

Share This Article
Exit mobile version