श्रावण मास में हिंदू जागृति महिला मंच की ओर से सामूहिक महा आरती का आयोजन

श्रावण मास सामूहिक महा आरती का आयोजन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • श्रावण मास
  • सावन के हर एक सोमवार को महाआरती करेगा हिंदू जागृति मंच, बनाई रणनीति

संभल। संवाददाता- मुबारक अली

संभल। पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार में हिंदू जागृति महिला मंच की ओर से सामूहिक महा आरती का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भजन, कीर्तन, सत्संग तथा भगवान शिव की परिवार के ओर से पूजन अर्चन किया गया।

नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी के सप्त सागर तीर्थ पर स्थित श्री सरथलेश्वर महादेव मंदिर पर हिंदू जागृति महिला मंच की ओर से भगवान गणेश एवं महादेव शिव की सामूहिक महा आरती का आयोजन किया गया।
पंडित अजय शुक्ला ने मुख्य यजमान मीनू रस्तोगी से भगवान शिव एवं उनके परिवार का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कराया। इसके बाद रुद्राभिषेक किया गया।

भजन-कीर्तन , सत्संग का हुआ आयोजनः

सामूहिक भजन, कीर्तन का गायन हुआ। सत्संग भी हुआ। सभी भक्तों को संबोधित करते हुए हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष एवं आज के कार्यक्रम की मुख्य यजमान मीनू रस्तोगी ने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। उनकी कृपा से राई का पर्वत और पर्वत की राई कभी भी बन सकती है। भगवान शिव को शंकर, भोले, बाबा, महादेव, रुद्र आदि अनेक नामों से पुकारा जाता है।उनके पूजन अर्चन से सद्गति मिलती है। पवित्र श्रावण मास के सोमवार में पूजन अर्चन करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात रखते हुए जिला महामंत्री रूपाली गुप्ता ने श्रावण माह और सोमवार का विशेष महत्व बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

Read more: ज्योति मौर्या के प्रेमी मनीष दुबें की कॉल रिकार्डिग ने बढ़ाई मुश्किल
उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने हाथों में सजी हुई आरती की थाली लेकर आस्था श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान शिव एवं उनके परिवार की महा आरती का सस्वर गायन किया। शिव भक्तों पर सामूहिक रूप से पुष्प वर्षा की गई और भगवान शिव की जय जयकार के साथ जयघोष किया गया। सरिता गुप्ता, आशा गुप्ता, सुनीता यादव, नीरू चाहल, शोभा गर्ग, रूपाली गुप्ता, ज्योति गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, मंजू रावत, शिवानी मेहरोत्रा, गंगा रानी रस्तोगी, रजनी गुप्ता, रानी मोंगिया,आदि अनेक भक्तगण महाआरती में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन पंडित शक्ति निधि उपाध्याय ने किया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

संभल में शान्ति भंग को लेकर हयातनगर पुलिस ने काटा चालान

संभल। हयात नगर पुलिस ने सड़क पर चलकर गाली-गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गश्त कर रही पुलिस टीम ने हिरासत मे ले शान्ति भंग मे चालान कर अदालत में पेश किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को काफी समझाया गया, लेकिन नही माना। जिस पर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। उपनिरीक्षक उपेन्द्र मलिक मय हमराह हेड कांस्टेबिल सत्यपाल सिंह व सिपाही नवीन कुमार के साथ शांति व्यवस्था व गश्त में चौकी हयातनगर क्षेत्र में तैनात थे।
जिस समय वह बिजली घर सम्भल बहजोई रोड पर पहुंचे तो जमाल पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला नाला आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौच कर रहा था। जिसको पुलिस वालों ने समझाने का प्रयास किया परन्तु जमाल और अधिक उग्र होने लगा। मौके पर शांति व्यवस्था को भंग होता देख जमाल उपरोक्त को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया

Share This Article
Exit mobile version