Chhattisgarh और Madhya Pradesh के CM आज लेंगे शपथ ग्रहण..

Mona Jha
By Mona Jha

Madhya Pradesh Chief Minister Oath Ceremony : मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नया सीएम चुन लिया गया है। सीएम पद के नाम का ऐलान हो जाने के बाद राज्य में नए CM के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। वहीं आज नए CM शपथ ग्रहण करेंगे। इन तीन में से मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पद की शपथ आज (13 दिसंबर) को लेंगे। अगर हम छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां के CM के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ लेगें , वहीं इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और जेपी ऩड्डा सहित कई नेताओं के शामिल हो सकते है।

Read more : महादेव बेटिंग ऐप का मालिक की दुबई में गिरफ्तारी…

Read more : आज का राशिफल: 13 December 2023 , aaj-ka-rashifal- 13-12-2023

पुराने नेता भी आ सकते है..

बता दें कि MPऔर छत्तीसगढ़ के CM आज शपथ ग्रहण करेगें । सूत्रों के मुताबिक बताया है कि छत्तीसगढ़ में नयी मंत्रिपरिषद में नए चेहरों और पुराने नेता भी आ सकते है, वहीं नियम के मुताबिक, छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं। बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल (दोनों सामान्य वर्ग से), धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर (ओबीसी), केदार कश्यप, विक्रम उसेंडी और रामविचार नेताम (अनुसूचित जनजाति), पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल (अनुसूचित जाति) और राजेश मूणत (जैन समुदाय) का नाम साय मंत्रिमंडल में संभावित मंत्री के तौर पर चल रहा है।

विपछ के रूप में समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती बनी हुई है | Samajwadi Party

BJP ने परचम लहराया..

छत्तीसगढ़ में BJP ने परचम लहराया और कांग्रेस को मात दे दी , वहीं MP में भी BJP ने अपनी जीत बरकरार रखी, MP की बात करें तो यहां की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीत बहुमत हासिल किया था, यहां कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई थी।

Share This Article
Exit mobile version