CM योगी का मुरादाबाद दौरा! पुलिस अकादमी में ली परेड की सलामी, 401 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CM Yogi Visit Moradabad

CM Yogi Visit Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को मुरादाबाद के दौरे पर हैं। सीएम योगी ने सुबह 10:40 बजे मुरादाबाद पहुंचकर डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित डिप्टी एसपी के बैच की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 74 पुलिस उपाधीक्षकों को चिह्न भेंट किए।

Read more: Pune News: अजित पवार की NCP के कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की जताई जा रही आशंका

पुलिस प्रशिक्षण और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मुरादाबाद पुलिस अकादमी से 74 डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सीएम ने उन्हें सम्मानित किया। डीआईजी अकादमी बाबूराम के अनुसार, कुल 86 चयनित डीएसपी को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था, जिनमें से दो ने आईएएस बनने और दस ने अन्य कारणों से इस्तीफा दे दिया। शेष 74 पुलिस उपाधीक्षक, जिनमें 18 महिलाएं और 56 पुरुष शामिल हैं, 2 सितंबर को प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इस मौके पर प्रशिक्षु प्रखर पांडेय को ‘सर्वांग सर्वोत्तम’ का पुरस्कार और परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Read more: Petrol and diesel prices: बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमतें

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

परेड के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में 401 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे रोजगार मेले में भी शामिल होंगे, जहां 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का मुरादाबाद में लगभग साढ़े चार घंटे का दौरा होगा, जिसमें भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी शामिल है।

Read more: Jharkhand: आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत, BJP ने की सरकार की कड़ी आलोचना

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर भर में 1,500 पुलिसकर्मियों और 2.5 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने पूरी तैयारी की है। सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ, 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और स्कूल की छतों पर भी जवान तैनात किए गए हैं।

Read more: ED Raid: आम आदमी पार्टी के विधायक Amanatullah Khan के घर सुबह-सुबह पड़ा छापा, AAP ने कहा- ‘मोदी की तानाशाही जारी’

सड़क परिवहन में बदलाव

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर, शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रूट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तक रोडवेज की बसें बदलें मार्ग से चलेंगी, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे ने मुरादाबाद में विकास और सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो स्थानीय निवासियों और प्रशासन के लिए प्रेरणादायक साबित हो रहे हैं।

Read more: Paris Paralympics 2024: निषाद कुमार ने ऊंची कूद में जीता रजत पदक, भारत के नाम किया सातवां मेडल

Share This Article
Exit mobile version