Mahakumbh Fire :प्रयागराज के भव्य महाकुंभ में रविवार को लगी भीषण आग से कई टेंट जलकर राख हो गए आग इतनी भीषण थी कि,देखते ही देखते आसपास के कई टेंट को अपने आगोश में लेती चली गई जिसके कारण महाकुंभ में लगे 20 से 25 टेंट जलकर राख हो गए।महाकुंभ में जिस समय यह भीषण आग लगी उस समय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी खुद दुर्घटना वाले क्षेत्र से 1 किमी की दूरी पर महाकुंभ में थे।आग की सूचना पर सीएम योगी ने अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ली और राहत कार्य को सुचारु रुप से चलाने का निर्देश दिया।
महाकुंभ में काम आ गई CM योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी महाकुंभ में काम आ गई महाकुंभ में भीषण आग के बावजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़े ही सूझ-बूझ से आग पर काबू पाया।इससे पहले ही आग विकराल रुप लेकर पूरे मेला क्षेत्र को अपने आगोश में लेती उससे पहले ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरु कर दी।फायर ब्रिगेड कर्मियों ने देखते ही देखते कुछ देर में विकराल आग पर काबू पा लिया जिससे जनहानि का नुकसान होने से बच गया।
PM मोदी ने फोन पर CM योगी से ली दुर्घटना की जानकारी

महाकुंभ मेला क्षेत्र में जिस समय आग लगी सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर थे उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना भी किया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक कर अधिकारियों को महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश भी दिए।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर महाकुंभ मेला परिसर में लगी आग पर अपनी चिंता जताई थी सीएम योगी ने पीएम मोदी को फोन पर घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि,दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई है और तत्काल आग पर काबू पा लिया गया है।
Read more:Mahakumbh में वायरल हुई 16 साल की Monalisa! सुंदर आंखों ने खींचा सबका ध्यान, अब बढ़ी परेशानी
पुलिस,NDRF और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

आपको बता दें कि,महाकुंभ मेला परिसर में लगी विकराल पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां लगी हुई थी।पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से खाली करा दिया था।आग ने विकराल रुप इसलिए भी ले लिया क्योंकि देखते ही देखते लगी आग की वजह से टेंट में रहे एक के बाद एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया और लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए जिसमें एक शख्स के घायल होने की खबर मिली है उसका इलाज एनआरएन अस्पताल में जारी है।