Afzal Ansari: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सांसद अफजाल अंसारी जहां सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ जमकर बोल रहे थे, वहीं अब चुनाव जीतने के बाद अपने एक बयान में वे सीएम योगी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. जी हां उत्तर प्रदेश में लोकसभा के 80 सीट में 33 सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीता जिस पर अफजाल अंसारी ने कहा कि इन सीटों में 30 सीट सीएम योगी की बदौलत बीजेपी ने जीता है. क्योंकि इस चुनाव में पीएम मोदी का जादू कहीं देखने को नहीं मिला. अगर जादू चला होता तो वाराणसी के अगल-बगल की सीट भाजपा नहीं हारती.
इतना ही नहीं उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब इसके पहले भी आतंकी हमला हुआ था तब मनोज सिन्हा गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे तो पता कीजिए कहीं इस हमले के वक्त भी वह दिल्ली में तो नहीं थे. इसके अलावा उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से समाजवादी पार्टी में जाने और मध्यस्थता करने वाले के नाम का भी उजागर कर दिया.
Read More: ‘हमने ऐसा कोई मेल नहीं भेजा ही नहीं..’,NTA ने आयुषी पटेल NEET छात्रा के वायरल वीडियो पर दिया जवाब
जम्मू कश्मीर हमले को लेकर उपराज्यपाल पर तंज कसा
बताते चले कि मीडिया से बातचीत करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पहले चुनाव के दौरान ही एक और आतंकी हमला हुआ था उस दिन भी जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे. आज भी पता कीजिए कि कहीं मंत्रिमंडल के विस्तार में वह दिल्ली में ना रहे हो. जब उनसे बात की गई कि इस आतंकी हमले को आप किस नजरिया से देख रहे हैं? तो उन्होंने बताया कि असली काम तो देश की जनता ने कर दिया है. पहले इनकी बेलगाम सत्ता ने जो सोचा वो कर दिया आज बैसाखी पर खड़ी यह सरकार है और दोनों बैसाखियों में जो वासर लगा है वह चिकना है. उन्होंने कहा कि सरकार तो बन गई जोड़-तोड़ कर लेकिन वह चलेगी कैसे? देश में बेरोजगारी की एक बड़ी समस्या है उसका समाधान कैसे करेंगी सरकार?
भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार को घेरा
यह 2014 के चुनाव में अन्ना हजारे के पीछे छिपकर चुनाव में आए थे. उस वक्त लोकपाल की बात हुई थी लेकिन भ्रष्टाचार को लेकर सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है। जिसका ताजा उदाहरण विजय माल्या ,नीरव मोदी सहित अन्य लोग हैं जो देश का पैसा लेकर विदेश भाग गए और उन्हें कोई रोकने रोकने वाला नहीं था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरबपतियों का 16000 करोड़ रूपया माफ कर दिया और गरीबों पर यदि 6 महीने का बिजली बिल बकाया हो जाता है तो वहां पर कनेक्शन काटने के लिए अमीन खड़ा हो जाता है।
Read More: नहीं बचेंगे रियासी हमले के गुनहगार,CRPF की 11 टीमों ने जंगल को घेरा,आतंकियों की तलाश तेज
नई कैबिनेट के सवाल पर क्या बोले अफजाल ?
मोदी गवर्नमेंट में बहुत सारे ऐसे लोगों ने शपथ लिया जो चुनाव भी नहीं लड़े. इस पर उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों ने चुनाव नहीं लड़ा और बहुत सारे ऐसे लोग जो बड़ी हस्तियों के सामने चुनाव लड़े और पार्टी की सेवा भी बहुत दिल से किया है और आज उनका वक्त खराब हो गया तो उन्हें दरकिनार कर दिया गया, जिसमें स्मृति ईरानी भी शामिल है 2014 में हारी तो कैबिनेट मंत्री बनी थी और आज चुनाव हार गई है तो उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया गया.
यूपी के चुनावी नतीजों पर क्या बोले अफजाल?
उत्तर प्रदेश में भाजपा की 33 सीट आने पर कहा कि उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ ने संभाल दिया है. क्योंकि मोदी का जादू खत्म हो चुका है. पीएम मोदी जहां से चुनाव लड़े उसके अगल-बगल की सभी सीट वह हार गए. वह तो शुक्र है योगी जी का जो अंतिम समय में वाराणसी आकर खूंटा गाड़ दिया और अपने लोगों को तेज किया कि किसी तरह से मोदी जी को जीता देना है नहीं तो यकीन मानिए मोदी जी भी चुनाव हार गए होते हैं। उन्होंने कहा कि जो 33 सीट मिली है उसमें से 30 सीट योगी के प्रयास मेहनत और उनके चेहरे पर मिली है।
Read More: सांसद बनते ही बुुरी तरह फंसे Pappu Yadav!1 करोड़ की रंगदारी मामले में केस दर्ज