Delhi Election 2025:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली के चुनावी दंगल में एंट्री हो गई है दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है।सीएम योगी ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए यमुना नदी में डुबकी लगाने की चेतावनी दी है सीएम योगी ने प्रयागराज महाकुंभ में अपनी कैबिनेट के साथ स्नान का जिक्र करते हुए केजरीवाल को चुनौती दी कि,वह भी अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएं।

दिल्ली के चुनावी दंगल में CM योगी की एंट्री
सीएम योगी ने कहा,दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के पापों की कीमत मथुरा,वृंदावन के भक्तों और संतों को चुकानी पड़ रही है जहां मां गंगा गंदे नाले में तब्दील हो जाती हैं जब भी नमामि गंगे परियोजना के तहत मां यमुना के स्वच्छता की बात आई अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं किया।योगी आदित्यनाथ ने कहा,वे काम नहीं करना चाहते हैं उनका एकमात्र काम सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करना और प्रेस के माध्यम से भ्रामक बयान देना है।झूठ का एटीएम बनने में जो समय वे बर्बाद करते हैं अगर उस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों के बारे में सोचा होता तो 10 साल में दिल्ली का कायाकल्प हो गया होता।

केजरीवाल और AAP नेताओं को दी यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती
बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए पूछा यमुना मैया को गंदे नाले में बदलने का अपराध उन्होंने किया है कि,नहीं।दिल्ली की सड़कों से बेहतर नोएडा की सड़के हैं सीएम योगी ने कहा,अरविंद केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया देश और दिल्ली की जनता को भी वे धोखा दे रहे हैं 2020 के दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत उजागर हो गई जो राष्ट्र सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है।

“AAP की पॉलिसी बांटो और राजनीति करो की है”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,यूपी के मुकाबले दिल्ली में बिजली तीन गुना महंगी है उन्होंने कहा,दिल्ली के एनडीएमसी इलाके को छोड़ दें तो किसी महानगर में से दिल्ली में सबसे ज्यादा बिजली कटती है।सीएम योगी ने कहा,आम आदमी पार्टी की पॉलिसी बांटो और राजनीति करो की है इनके नेताओं ने जनता को गुमराह करने का काम किया है।दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में अपना फैसला सुना दिया है अब विधानसभा चुनाव में भी जनता बीजेपी के डबल इंजन वाली सरकार बनाने का मन बना चुकी है।