Sanatan Dharma:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते है। एक बार फिर से CM योगी अपने बयान में सनातन धर्म का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि “एक ही धर्म है और वो है सनातन धर्म.”। बता दें कि धर्म को लेकर उदयनिधि स्टालिन का भी एक बयान सामने आया था , जिसमें उन्होनें सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी, जिस पर सियासि तेज हो गई थी।
Read more : भव्य राम मंदिर में सजेगा काशी के काष्ठ कलाकारों द्वारा तैयार राम दरबार..
बिना झुके जो कायम है, वो सनातन है..
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। प्रदेश सरकार ने ये बयान तब दिया जब वो राजस्थान के जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को सबोंधन कर रहे थें । उन्होनें इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि-“धर्म एक ही है और वो है सनातन धर्म, बाकी पंथ और संप्रदाय हो सकते हैं, हर देश, काल और परिस्थिति में बिना रुके, बिना डिगे और बिना झुके जो कायम है, वो सनातन है, दुनिया में बहुत लोग आए और चले गए, लेकिन सनातन ने किसी भी परिस्थिति में अपनी निरंतरता बनाए रखी।
Read more : घर में बुलाकर की युवक की हत्या…
अयोध्या आने का भी न्योता..
इस दौरान उन्होंने जोधपुर के लोगों को अयोध्या आने का भी न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हमारे रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हर रास्ता मंजिल तक पहुंचता है, ये वही रास्ता है, जो हमारे संतों और योगियों ने हमें दिखाया है, उन्होंने कहा कि 500 साल के इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, इससे हर भारतवासी प्रसन्न होगा।
Read more : भव्य राम मंदिर में सजेगा काशी के काष्ठ कलाकारों द्वारा तैयार राम दरबार..
दीपावली तो मैं अयोध्या में ही मनाउंगा…
वहीं यूपी के सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि – “जब मैं मुख्यमंत्री बना था, तभी मैंने प्रण ले लिया था कि दीपावली तो मैं अयोध्या में ही मनाउंगा, तब मुझे कई लोगों ने कहा कि क्या कर रहे हैं, लोग आपके खिलाफ हो जाएंगे, लेकिन हम तो प्रभु राम का काम करेंगे, 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें मौजूद रहेंगे।