RSS-BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी को मिली हार के बाद सियासी बयानबाजी लगातार जारी है. विपक्षी दल भी बीजपी को तंज कसने में कोई कसर छोड़ते हुए नहीं दिखाई दे रहे है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुलाकात कर सकते है. यूपी में भाजपा को मिली हार के बाद दोनों के बीच की ये संभावित मुलाकात काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है. माना जा रहा है कि दोनों की बैठक में यूपी में पार्टी को मिली हार पर मंथन किया जा सकता है.
Read More: NEET Paper Leak: ईओयू ने नौ परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, SC ने माँगा जवाब
चुनावी नतीजों के बाद CM योगी और मोहन भागवत की पहली मुलाकात

बताते चले कि लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये पहली मुलाकात होगी. ऐसा मना जा रहा है कि सीएम योगी और मोहन भागवत की इस मुलाकात के बाद से संगठन और सरकार में रिश्तों में तालमेल बैठाने की कवायद तेज होगी. बीते कुछ दिनों से आरएसएस के कुछ बयानों से बीजेपी और संगठन में सही तालमेल नहीं होने की अटकलें लगाई जा रही है.
इंद्रेश कुमार ने क्या कहा ?

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने भाजपा को ‘अहंकारी’ और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को ‘राम विरोधी’ करार दिया है.लेकिन ऐसा क्यों? आइए जानते है इंद्रेश कुमार ने क्या-क्या कहा. इंद्रेश कुमार ने अपने बयान में कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में जो पार्टी राम की भक्ति करती थी, लेकिन उसमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया, भगवान ने उसे पूरी शक्ति नहीं दी. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को ‘अहंकारी’ करार दिया है और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को ‘राम विरोधी’ बताया है. इंद्रेश कुमार के अनुसार, भगवान राम सबके साथ न्याय करते हैं और अहंकार के कारण बीजेपी को उसकी अपेक्षित शक्ति नहीं मिली.
Read More: अवैध खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन,पूर्व MLC मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी जब्त
क्या बोले थे मोहन भागवत ?

दरअसल, इस बार के चुनाव में राज्य की 80 सीट में भाजपा को सिर्फ 33 और सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को दो तथा अपना दल (एस) को एक सीट मिली है. मुख्य विपक्षी दल सपा को 37 और उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीट पर जीत मिली है. एक सीट आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी जीती है. वहीं मोहन भागवत ने सोमवार को नागपुर में संगठन के ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय’ के समापन कार्यक्रम में आरएसएस के प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी. आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को जयपुर के पास कनोटा में ‘रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई.