सीएम योगी का सोनभद्र दौरा, 414 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Komal
By Komal

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सोनभद्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र वासियों को दी बड़ी सौगात, जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सुबह सोनभद्र में पार्टी की ओर से महाजनसपंर्क अभियान की शुरुआत किया साथ ही साथ 414 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास भी किया। वही जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘नौ साल केंद्र सरकार के पूरा होने के अवसर आपके सामने उपस्थित हैं। वही इस दौरान उन्‍होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज सोनभद्र नाम के अनुसार सोने का बनने जा रहा है। आज वनाधिकार के तहत लाभार्थियों को पट्टा देने के लिए आया हूं।

भीषण गर्मी में किया गया था माकूल प्रबंध
वही भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे पांडाल में पंखे और कूलर लगाए गए थे, साथ ही साथ प्रशासन ने पेयजल की भी मुकम्मल व्यवस्था की थी। जनसभा में आने वाली भीड़ की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त वाटर टैंकर लगाए गए। एक हजार से अधिक पुलिस के जवान और अफसर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहे। पीएएसी की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया था। बता दें कि बीजेपी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। एक महीने तक महा जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों को बीजेपी सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया जा रहा है।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
आईटीआई राबर्ट्सगंज और दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, राजकीय हाईस्कूल खरहरा, कुसुम्हा, मऊकला, मारकुंडी घाटी, सुकृत, डायट परिसर में बाउंड्रीवाल और सुंदरीकरण, शिवद्वार मंदिर के पर्यटन स्थल के लिहाज से विकास कार्य, राजकीय प्रक्षेत्र ओबराडीह में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, लोढ़ी में सोन ईको प्वाइंट पर सुंदरीकरण आदि।

सीएम योगी ने किया लोकार्पण
राजकीय महाविद्यालय बभनी, हाथीनाला, बभनी, पिपरी, मांची, शाहगंज, करमा, घोरावल और महिला थाने में बैरक और विवेचना कक्ष, घोरावल में हाईटेक वेजिटबेल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, बसुहारी पंप नहर परियोजना, 70 कंपोजिट विद्यालय में टैब लैब, पर्यटन विभाग के वे फाइंडिंग और ट्रैफिक साल्यूशन आदि। वही इस दौरान सूर्यप्रताप शाही, रवींद्र जायसवाल, संजीव गोंड, पकौड़ी लाल कोल, राधिका पटेल, विनीत सिंह सहित कई भाजपा नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version