महोबा संवाददाता: रवीन्द्र मिश्रा
Bundelkhand: बुंदेलखंड के महोबा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल रूप से अग्निशमन केंद्र व आवासीय भवन का लोकार्पण किया. जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष व मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने फीता काटकर शिला पट्टिका का अनावरण किया. अग्निशमन विभाग के नए कार्यालय व आवासीय भवन से जहां अग्निशमन में कार्यरत कर्मचारियों के परिवारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, तो वही नया कार्यालय खुलने के बाद आग की घटनाओं के दौरान लोगों को त्वरित सहायता भी उपलब्ध होगी.
Read More: PM Surya Ghar Yojana को कैबिनेट से मिली मंजूरी,जाने किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ..
24 आवासीय फ्लैट बनाए गए
आपको बता दें कि कुलपहाड़ कस्बे में करीब 8 करोड़ की लागत से अग्निशमन विभाग के नए कार्यालय के साथ ही 24 आवासीय फ्लैट बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल रूप से उद्घाटन करने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता व मुख्य अग्निशमन अधिकारी रेहान अली ने फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवनिर्मित कार्यालय व आवासीय भवन का निरीक्षण किया.
क्या बोले मुख्य अग्निशमन अधिकारी?
इस मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पहले महोबा जिले में एक ही फायर स्टेशन मौजूद था. जिससे दूर दराज के इलाकों में आग की घटनाओं के बाद अग्निशमन टीम देर से पहुंच पाती थी. लेकिन नया फायर स्टेशन बनने से फायर सर्विस की टीम आग की घटनाओं की सूचना पर तत्काल पहुंचेगी, जिससे जन धन की कम से कम हानि होगी.
Read More: DDA ने रैट माइनर का घर किया ध्वस्त,विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा