Barabanki में CM योगी ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण,जयंती से पूर्व अर्पित की पुष्पांजलि

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
CM योगी

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाराबंकी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम योगी आज दोपहर करीब 3 बजे बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचे जहां से उनका काफिला राजकीय विजय उद्यान पहुंचा इस दौरान सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण कर उनको पुष्पांजलि अर्पित की।

Read more: Lucknow: 10 दिन से लापता शख्स का कंकाल कुकरैल जंगल में मिला, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

सीएम योगी का बाराबंकी दौरा

सीएम योगी के साथ इस मौके पर यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही,राज्य मंत्री सतीश शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत,बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,हैदरगढ़ से पार्टी विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद कुमार सिंह जिले के प्रभारी एमएलसी इंजीनियर अवनीश सिंह,उमेश द्विवेदी और जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत तमाम बीजेपी का कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहें।

Read more: Tirupati Laddu controversy: पवन कल्याण और प्रकाश राज में छिड़ी जुबानी जंग, बोले-“मामले को राष्ट्रीय स्तर पर क्यों ले जा रहे हैं?”

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया अनावरण

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा की अनावरण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने 7 दशक पहले जो सपने देखे थे उन्हें साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज एनडीए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के सा कार्य कर रही है। सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा,स्वतंत्र भारत में अंत्योदय के सबसे प्रखर प्रवक्ता के रूप में जिस महापुरुष का नाम लिया जाता है वह श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हैं।

Read more: Mayawati का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- ‘कांग्रेस व राहुल गांधी की दलित और पिछड़ा आरक्षण नीति छलकपट वाली’

रातों-रात प्रशासन ने बदल दी जिले की तस्वीर

आपको बता दें कि,सीएम योगी आदित्यनाथ के बाराबंकी दौरे को लेकर सोमवार से ही प्रशासन ने जिले में कई तरह की तैयारियां शुरु कर दी थी। सीएम योगी के स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से शहर को संवारा और सजाया गया सीएम योगी के दौरे से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया।

Read more: Tamilnadu में NIA का बड़ा एक्शन प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एकसाथ की छापेमारी

यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुटे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ का बाराबंकी दौरा यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण है यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।यूपी में एनकाउंटर को लेकर इन दिनों सियासत खूब गरमाई हुई है अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच वार-पलटवार का दौर देखा गया। सुल्तानपुर में ज्वैलर्स व्यापारी के यहां हुई डकैती मामले में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के साथ ही सीएम योगी पर भी सवाल उठाए सपा मुखिया ने यहां तक कहा कि,योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस द्वारा अपराधियों का एनकाउंटर जाति देखकर होता है। अखिलेश यादव के इस बयान के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी के ऊपर जमकर हमला बोला था।

Read more: Lucknow: पारा में स्कूल वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त; बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे, गुस्साई भीड़ ने चालक की करी पिटाई

Share This Article
Exit mobile version