बिजली कटौती पर सीएम योगी ने अपनाया कड़ा रुख

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
बिजली कटौती
Highlights
  • बिजली कटौती

उत्तर प्रदेश: पूरा भारत गर्मी की मार से परेशान है. इसी बीच बिजली की कटौती यू.पी वालों की हालत खराब कर रही है. आए दिन बिजली विभाग किसी न किसी वजह से बत्ती गुल कर देती है. जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर लोग आए दिन बिजली की मांग कर रहे थे. 

वहीं अब सीएम योगी ने बिजली कटौती पर सख्त रूख अपनाया है. और जिम्मेदार अधिकारियों को कढ़े निर्देश दे दिए है. बिजली निगम की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जून तक प्रदेश में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती नहीं होगी. बता दे कि बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फॉल्ट ठीक करने के नाम पर अनावश्यक बिजली कटौती नहीं होगी. 

योगी सरकार में बिजली कटौती से त्रस्त है जनता: कांग्रेस – News18 हिंदी

उन्होंने कहा कि फाल्ट ठीक करने के नाम पर बेवजह बिजली कटौती की शिकायतें मिल रही हैं. अधिकारी तुरंत इसका संज्ञान लेकर उचित दिशा निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से बिजली से जुड़ी अधिक शिकायतें मिल रही हैं उनकी भी समीक्षा कर उसे दुरुस्त किया जाए. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सभी विद्युत् निगमों ने 22 जून तक बिजली कटौती पर रोक लगा दी है. 

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जहां से भी ट्रांसफार्मर के खराब होने की सूचना मिल रही है, वहां तत्काल प्रभाव से उसे ठीक कराया जाए या फिर बदलवाया जाए. उन्होंने कहा कि 1912 पर मिल रही शिकायतों का बिना हल निकाले निस्तारण होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पांच बिजली घरों की बंद 1870 मेगावाट की छह इकाइयां मंगलवार से चालू हुईं. 

Share This Article
Exit mobile version