CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले आज सभी मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ हो रहा..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कानपुर नगर संवाददाता- दीपक यादव

  • सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे कुछ ही देर में वह मंच पर जनता को संबोधित करके उनका हेलीकॉप्टर सम्मेलन स्थल पर पहुंचे!

Kanpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर तीन बच्चियों को अन्न प्रशन कराया इसमें दिव्यांशी अरुणा मोहक का अन्न प्रशान सीएम ने कराया। इस दौरान कम बच्चों के साथ खेलते भी नजर आए उन्हें उपहार भी दिए इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम की 100 हार्पर ट्रिपर और 6 बार्ब कट्टर गाड़ियों को मंच से हरी झंडी दिखाई यह गाड़ियां कूड़ा प्रबंधन के तहत कार्य करेंगे।

Read more: UP Police Retirement: 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मी होगें रिटायर, डीजापी मुख्यालय से भेजा गया आदेश

सीएम योगी ने मंच से लोकार्पण किया

नगर निगम में बने नागरिक सुविधा केंद्र का सीएम योगी ने मंच से लोकार्पण किया। इस दौरान नागरिक सुविधा केंद्र पर बनी शार्ट फिल्म भी दिखाई गई। अभी तक ट्रायल पर चल रहे केंद्र को जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया। यह प्रदेश का पहला नागरिक सुविधा केंद्र गया 2 अक्टूबर 2022 को कोरथा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई। 26 श्रद्धालुओ की मौत के बाद 1:56 करोड़ की आवास का लोकार्पण किया। मंच से बटन दबाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर को 501 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात दी किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज से उन्होंने 153 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास।

गृह विभाग की परियोजनाएं शामिल

इनमें पीडी नगर निगम परिवहन विभाग कड़ा बिजली विभाग स्मार्ट सिटी मिशन और गृह विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 2.60 अरब के 43 कामों का शिलान्यास और 2.40 अरब रूपये के 150 कामों का लोकार्पण किया। ज्ञानवती को घर की चाबी दी इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया।

मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ हो रहा

अनुसूचित जाति के सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में मां गंगा के आशीर्वाद से हमको जुड़ने का सौभाग्य मिला। 501 करोड़ की योजनाओं के लिए जनप्रतिनिधियों ने प्रयास के साथ लाए हैं। पहले की सरकारी अनुसूचित जाति के महापुरुषों की जयंती मनाने में डरते थे। आज सभी मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ हो रहा।

महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया

इसके बाद मुख्यमंत्री सम्मेलन स्थल से जेके मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हेलीकॉप्टर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडव नगर पहुंचे कर से जेके मंदिर पहुंचकर जीके समूह के कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया।

Read more: Diwali पर 1.25 लाख दीपों से जगमगाएगा अयोध्या

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • मंडाना से गंगा बैराज होते शुक्लागंज तक चार लन सड़क निर्माण- 15935.63
  • जीटी मार्ग से टास नरवल अखरी कुढ़नी मार्ग का चौड़ीकरण- 2415.52
  • 100 विद्युत ट्रांसफर स्टेशनों का उच्च कारण- 1456.88
  • ग्रीन पार्क स्टेडियम में छात्रावास भवन का निर्माण- 450.96
  • सकरापुर में 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण- 359.36
  • एनएच 27 एवं एनएच 19 जीटी रोड पर रामादेवी चौराहे का सुधार- 389.74
  • चमनगंज में सम्मेवेल का निर्माण- 390.00
  • वाटर सप्लाई स्काडा- 677.00

इन कामों का किया लोकार्पण

  • एनएच2 पर चकरी नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल तक मार्ग- 5323.82
  • मोती से मोती खेड़ा मार्ग का चौड़ीकरण- 1830.57
  • जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में ओटी निर्माण- 1611.88
  • मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण (होमगार्ड)- 1017.66
  • 37वी वाहिनी पी ए सी के 200 व्यक्तियों के लिए बेरिंग निर्माण- 1075.55
  • नरवल तहसील में अग्निशमन केंद्र का निर्माण- 990.82
  • राजकीय महाविद्यालय घाटमपुर- 778.97
  • नारायणा चौराहे से पनकी कल्याणपुर मार्ग का चौड़ीकरण- 471.65
Share This Article
Exit mobile version