Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है, इस ऐतिहासिक दिन में बस कुछ ही दिने शेष बचे है। पूरे देश में रामभक्तों के बीच राममय माहौल है, अयोध्या में हूटरों की आवाजे गूंज रही हैं,जबरदस्त पहरेदारी हो रही है। 22 जनवरी का दिन अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां के लिए ऐतिहासिक होने वाला क्योंकि राम की महिमा भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियां के कोने-कोने तक है।
ऐसे में रामलला के सदियों इतंजार के बाद अब विराजमान होने का एतिहसिक क्षण शीघ्र अतिशीघ्र आने वाला है और ये ऐतिहासिक क्षण हमेशा -हमेशा के लिए इतिहास के काल खंड में दर्ज हो जायेगा। इसी लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की दिव्यता और भव्यता के साथ-साथ अयोध्या को भी सजाने सवारने का काम शुरू कर दिया है। जिसके लिए सीएम योगी लगातार अयोध्या में होने वाले भव्य समारोह की लगातार समीक्षा बैठक कर रहे है।
read more: आपकी इन आदतों से हो सकती है किडनी खराब…
सीएम योगी 9 जनवरी को अयोध्या दौरे पर
इसी कड़ी में सीएम योगी 9 जनवरी को अयोध्या दौरे पर जाने वाले है। वहां पहुंच कर सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी का हेलीपॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर लगभग 11:00 बजे उतरेगा। सीएम योगी राम जन्मभूमि परिसर में तैयारियों का जायजा लेंगे और अयोध्या में चल रही विकास कार्यों का स्थलीय का निरीक्षण भी करेंगे। इसके साथ ही सर्किट हाउस परिसर में वन विभाग व नगर विकास विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हो रही खास तैयारियां
बता दे कि अयोध्या में इस समय प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बहुत ही खास तैयारियां चल रही हैं। अयोध्या की सड़कों से लेकर घरों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। राम मंदिर में रामलला के अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित अतिथियों की सुविधा के लिए 22 जनवरी को विभिन्न दिशाओं से अयोध्या की ओर जाने वाली सड़कों पर विशेष रूप से साफ किए गए मार्ग बनाए जाएंगे, जिन्हें ग्रीन कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है।
आमंत्रित किए लोगों में कौन कौन शामिल ?
वहीं आपको बता दे कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले लोगों की सूची में 7,000 से अधिक लोग हैं जिनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी भी शामिल हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए विभिन्न संप्रदायों और समुदायों को निमंत्रण भेजा गया है।
read more: पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी पर बढ़ सकता है जांच का दायरा