UP Politics: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान को लेकर इन दिनों पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। भाजपा नेता कांग्रेस पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा रहे हैं और कांग्रेस, बीजेपी पर।इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आज पत्रकारों से वार्ता की।इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Read more: Atul Subhash Case Update:पिता पवन मोदी की चिंता, बोले-बस उसकी फिक्र
CM योगी ने पीसी कर कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि, कांग्रेस का इतिहास दलितों और वंचितों के अपमान करने का रहा है। कांग्रेस का इतिहास दलितों और वंचितों के अधिकारों को पूरी तरह से रोकने की चेष्टा का रहा है।कांग्रेस ने देश को विभाजन के कगार पर पहुंचाने का काम किया।उन्होंने कहा कि,जवाहर लाल नेहरू नहीं चाहते थे कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर संविधान का हिस्सा बनें। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस समाज को विभाजित करने के लिए पॉलिटिक्स करना चाहती है। गृह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे भाषण को मीडिया के सामने पेश करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है।
अमित शाह ने क्या कहा था?

बता दें कि,संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था,अभी एक फैशन हो गया है..अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर….इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।इसके आगे गृह मंत्री ने कहा,हमें तो प्रसन्नता है कि “अंबेडकर का नाम लेते हैं। अंबेडकर का नाम 100 बार और अधिक लो लेकिन अंबेडकर के प्रति आपका क्या भाव है मैं बताता हूं…अंबेडकर जी ने देश के पहले कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया।”
कांग्रेस ने अमित शाह के बयान पर खोला मोर्चा

अमित शाह के इसी बयान पर कांग्रेस ने अगली सुबह सदन में दिए उनके भाषण के पहले हिस्से को काटकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उनसे इस्तीफे की मांग करने लगे।अमित शाह ने सदन में यह भी कहा,“अंबेडकर ने कई बार कहा था वह अनुसूचित जातियों और जनजातियों के साथ होने वाले व्यवहार से असंतुष्ट हैं। विदेश नीति को लेकर भी असहमति जताई थी। वो आर्टिकल 370 के भी पक्ष में नहीं थे….अंबेडकर को आश्वासन दिया गया था जो पूरा नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने कैबिनेट से इस्तिफा दे दिया था।“